Moto G86 Power का लांच डेट हुआ कन्फर्म, मिलेगा Moto AI 2.0 और Moto AI Camera का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

Moto G86 Power: मोटोरोला का अपकमिंग स्मार्टफोन G86 Power 5G को भारत में 30 जुलाई 2025 को लांच किया जायेगा। इस फ़ोन को आप फ्लैगशिप और मिडरेंज दोनों कह सकते है। लांच के बाद इस फ़ोन की पहली सेल Flipkart पर उपलब्ध किया जायेगा। कंपनी ने इसके फीचर्स को अपने ऑफिशल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। 

मोटोरोला के इस फ़ोन में 4500 निट्स तक की ब्राइटनेस और Mediatek Dimensity 7300 का पावरफुल प्रोसेसर मिल सकता है। अगर फ़ोन 25,000 रूपए से 30,000 रूपए बजट वाले ग्राहकों के लिए काफी शानदार रहने वाला है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Moto G86 Power with MOTO AI
Moto G86 Power with MOTO AI

क्या है Moto AI 2.0 और Moto AI कैमरा

दरअसल, Moto AI 2.0 और Moto AI Camera दोनों ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का एक अहम हिस्सा है। Moto AI 2.0 के माध्यम से आप छूटे हुए नोटिफिकेशन्स, कॉल और संदेशों को प्राइवेट रख सकते है। इसके आलावा, Moto AI Camera फोटोग्राफी यूजर के लिए काफी शानदार ऑप्शन साबित होगा। इसके माध्यम से आप ख़राब और गन्दा फोटो को बिलकुल नए जैसा बना सकते है। 

Moto G86 Power में मिलेंगे एडवांस लेवल के AI फीचर्स

मोटोरोला ने अपने इस फ़ोन को अभी तक लांच नहीं किया है। लेकिन, आज कंपनी ने भारत में इसके लांच डेट कर ऐलान कर दिया है। ऐसे में खबर आ रही है कि, इस फ्लैगशिप फ़ोन में एडवांस लेवल के AI फीचर्स मिलेंगे, जो आपको नया अनुभव प्रदान करेगा। 

AI फीचर्स की बात करें तो इसमें Moto AI Camera, Auto Night Vision, Gesture Capture, Pro Mode, Moto AI 2.0, Catch Me Up, Sketch-to-Image, Handwriting Calculator, AI Spac और AI Image Studio जैसे फीचर्स शामिल किये जा रहे है। इन सभी फीचर्स का काम अलग-अलग है। हालाँकि, कंपनी ने इसकी जानकारी अभी तक नहीं दिया है।  

Moto G86 Power Launching and Price
Moto G86 Power Launching and Price

लांच डेट और संभावित कीमत

मोटोरोला ने X (पूर्व ट्वीटर) और अपने ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से Moto G86 Power के लांच डेट को कन्फर्म कर दिया है। इस स्मार्टफोन को भारत में 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जायेगा। लांच हो जाने के बाद इस फ़ोन को बिक्री के लिए Motorola India वेबसाइट और Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फ़ोन को ₹31,999 की शुरूआती कीमत पर लांच किया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

भारत में कन्फर्म हुई Infinix Smart 10 की लांच डेट, जानें फीचर्स व कीमत

सामने आई OnePlus Ace 6 की पहली झलक, बैटरी और परफॉर्मेंस के साथ मचाएगा धमाल

Oppo को टक्कर देने के लिए रेडमी ला रही है अपना पावरफुल स्मार्टफोन, AI के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।