मोटोरोला का जादू! पानी में भी चलेगा यह फ़ोन, मिलेगा AI मैजिक एडिटर के साथ कई धांसू फीचर्स

Moto G96 AI Features: मोटोरोला इस बार कुछ नया करने जा रहा है। जो फीचर्स आपको 2 से 3 लाख वाले फ़ोन नहीं मिलेगा, वो अब मोटोरोला के इस बजट फ़ोन में मिलेगा। कंपनी ने दावा किया है कि, इस बजट फ़ोन को प्रीमियम बनाने के लिए Magic Editor, Magic Eraser, AI Photo Enhancement और Moto AI फीचर्स का इस्तेमाल किया जायेगा। इतना ही नहीं, इस फ़ोन में एक ऐसा फीचर्स के इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके माध्यम से आपका फ़ोन हल्की बारिश और स्विमिंग पूल जैसे जगहों पर भी काम करेगा।

Moto G96 - AI Magic Editor
Moto G96 – AI Magic Editor

पानी में भी काम करेगा यह फ़ोन

मोटोरोला ने कन्फर्म कर दिया है कि, Moto G96 को भारत में 9 जुलाई 2025 को 12 बजे लांच किया जायेगा। कंपनी ने ऑफिशल रूप से जानकारी दिया है कि, इस डिवाइस को IP68 रेटिंग और Water Touch 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ पेश करेगा। इस फीचर्स के माध्यम से आप पानी के अंदर या स्विमिंग करते हुए भी फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते है। इसके आलावा, बारिश में भी फ़ोन का इस्तेमाल करके लुप्त उठा सकते है। बजट रेंज में मोटोरोला बहुत बड़ा काम कर रही है। 

मिलेंगे कई तरह के एडवांस AI फीचर्स

Moto G96 स्मार्टफोन में आपको कई तरह के AI फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो आपके काम को आसान करने के साथ-साथ आपको प्रीमियम फील भी देगा। दरअसल, इस फ़ोन में आपको AI Magic Editor, AI Magic Eraser, AI Photo Enhancement और Moto AI का भरपूर सपोर्ट देखने को मिलेगा। 

  • AI Magic Editor: यह एक खास तरह का AI फीचर्स है, जिसके माध्यम से आप अपने फोटोज से किसी भी वास्तु या चीजों को हटा सकते है।
  • AI Photo Enhancement: इस फीचर्स का मुख्य काम फोटो की क्विलटी को बढ़ा सकते है। उदहारण के लिए रंग, कंट्रास्ट और एक्सपोजर को अच्छे से मैनेज कर सकते है।  
  • AI Magic Eraser: इसके जरिये आप फोटो और वीडियो दोनों को अच्छे से एडिट कर सकते है। इसके लिए आपको घंटो समय बर्बाद करने की जरुरत नहीं है। 
  • Moto AI: कंपनी ने इस फीचर्स को विभिन्न तरह के सुविधा को प्रदान करने के लिए तैयार किया है, जिससे यूजर को बैटरी ऑप्टिमिसेजेशन, पर्फोमन्स और कैमरा में किसी भी तरह का दिक्कत देखने को ना मिले। 
Moto G96 Colour Variant
Moto G96 Colour Variant

मिलेगा कनेक्टिविटी और सॉफ्टवेयर अपडेट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

Moto G96 स्मार्टफोन में वाई-फ़ाई 6, Bluetooth 5.2 और USB Type C पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा, जिससे आपके कालिंग और नेटवर्किंग में किसी भी तरह के रुकावट देखने को ना मिलें। यह डिवाइस एंड्रॉयड 15 के साथ आएगा, जिसमे यूजर को 1 साल का OS और तीन साल के Security अपडेट देखने को मिलेंगे। अगर आप म्यूजिक लवर है तो इसमें Dolby Atmos से लैस डुअल स्पीकर का भी सपोर्ट मिलेगा।   

स्टोरेज वैरियंट और कलर्स ऑप्शन 

कंपनी ने ऑफिशल रूप से जानकारी दिया कि, इस फ़ोन को लॉन्चिंग के समय दो स्टोरेज वैरियंट के साथ लांच किया जा सकता है, जिसमे 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज और 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल शामिल है। कलर्स ऑप्शन की बात करें तो इस फ़ोन में चार कलर्स के साथ लांच किया जायेगा, जिसमे Ashleigh Blue, Dresden Blue, Cattleya Orchid (Lavender) और Greener Pastures (Green) शामिल हैं। इस फ़ोन का लुक भी काफी स्टाइलिश और लाइटवेट रहने वाला है। 

ये भी पढ़े !

Realme 15 Pro AI Features: AI-पावर्ड इमेजिंग और AI-पार्टी-थीम के साथ धूम मचाएगा रियलमी का ये धांसू फ़ोन

Realme का बड़ा धमाका! अब चुटकियों में होगा फोटो और वीडियो एडिट, मिलेंगे दो धांसू फीचर्स

iQOO ने लांच किया अपना ग्रीन वैरियंट, 120W फ़्लैशचार्जर के साथ मिलेगा वेपर चैंबर कूलिंग का सपोर्ट


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।