लांच से पहले लीक हुआ Moto G96 का डिज़ाइन, पर्फोमन्स में नहीं मिलेगी कोई कमी

Moto G96 Leak Design: अगर आप 20,000 हज़ार रूपए के बजट में फ्लैगशिप लुक और दमदार फीचर्स वाले फ़ोन चाहते है तो मोटोरोला का अपकमिंग फ़ोन Moto G96 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका लुक है, जो दिखने में लाइटवेट होने के साथ-साथ काफी अट्रैक्टिव फील देगा। कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि इस फ़ोन को 9 जुलाई दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।

X (पूर्व ट्वीटर) से पता चला है कि इस फ़ोन में Snapdragon 7s Gen2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो गेमिंग और मल्टी टास्किंग यूजर के लिए बेहद खास साबित होने वाला है। अगर आप बजट रेंज में शानदार डिज़ाइन और पावफुल प्रोसेसर वाला फ़ोन चाहते है तो मोटोरोला के इस फ़ोन को जरूर चुने। 

Moto G96 Leak Design Features
Moto G96 Leak Design Features

Moto G96 के डिज़ाइन का हुआ खुलासा

लॉन्चिंग से पहले Moto G96 5G का डिजाइन सोशल मीडिया पर लीक हो चूका है। सूत्रों से पता चला है कि इस डिवाइस का लुक काफी अट्रैक्टिव और लाइटवेट रहने वाला है। कई लीक में तो यह भी खुलासा हुआ है कि इस फ़ोन का डिजाइन Moto G85 से लगभग मिलता-जुलता रहेगा।  

Moto G96 के पर्फोमन्स में नहीं मिलेगी कोई कमी

अगर आप गेमिंग और मल्टी टाक्सिंग में कोई कमी नहीं देखना चाहते है तो मोटोरोला का यह फ़ोन आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा। दरअसल, इस फ़ोन में Snapdragon 7s Gen2 का पावरफुल चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो फ़ास्ट क्लाउड स्पीड से लेस रहेगा। डाटा स्टोर करने के लिए इस फ़ोन में 8GB वर्चुअल रैम + 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है। 

Moto G96 Processor
Moto G96 Processor

Moto G96 कब होगा लांच 

मोटोरोला ने अपने ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से जानकारी दिया है कि, Moto G96 को भारत में 9 जुलाई की दोपहर 12 बजे लांच करेगा। इसके आलावा, कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, कंपनी ने बहुत पहले ही ऐलान किया था कि, इस डिवाइस को मिडरेंज बजट में पेश करेगा।

ये भी पढ़े !

iQOO 13 5G: iQOO ने लांच किया अपना ग्रीन वैरियंट, 120W फ़्लैशचार्जर के साथ मिलेगा वेपर चैंबर कूलिंग का सपोर्ट

Lava Blaze AMOLED 5G भारत में हुआ लांच, 16GB रैम के साथ मिलेगा 3D कर्व्ड-एज AMOLED डिस्प्ले

200MP कैमरा के साथ जल्द लांच होगा Galaxy S26 Ultra, मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर्स 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।