इन AI फीचर्स के साथ धूम मचाएगा Moto Pad 60 Neo, इस दिन होगी मार्किट में एंट्री 

Motorola ने अपने अपकमिंग टेबलेट Moto Pad 60 Neo के लॉच डेट का ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस टेबलेट को भारत में 12 सितंबर को लॉन्च किया जायेगा। लांच होने के बाद इस डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध किया जायेगा। कंपनी ने लांच से पहले इसके AI फीचर्स का खुलासा कर दिया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Moto Pad 60 Neo (AI Features)
Moto Pad 60 Neo (AI Features)

Moto Pad 60 Neo के AI फीचर्स

  • Cross Control: इस फीचर के माध्यम से आप एक ही टैबलेट से कई डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं। यानी, Motorola फोन या लैपटॉप कनेक्टेड करने की सुविधा प्रदान करेगा।
  • File Transfer: अब आपको फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट शेयर करने के लिए पेन ड्राइव या WhatsApp की जरूरत नहीं पड़ेगा। अब आप Smart Connect और AI की मदद से टैप करके फाइल को दूसरे डिवाइस में भेज सकते है।
  • Intelligent Features: इसके जरिये Natural Language Search कर सकते है। इसके आलावा, सारे कनेक्टेड डिवाइस का डैशबोर्ड भी एक जगह दिखाने का काम करती है, जिससे बैटरी, फाइल्स और नोटिफिकेशन आसानी से मैनेज किया जा सके।
  • Improved Accuracy: इस फीचर्स के माध्यम से कैमरा में कलर और टेक्सचर बेहतर करने का काम करता है। इस काम को अपने कमांड के हिसाब से कर सकते है। 
  • Summaries: फ़ोन में मिस हुई नोटिफिकेशन के शॉर्ट सारांश बनाने का काम करती है। इसके आलावा,  मीटिंग या बातचीत को रिकॉर्ड करके उसका ट्रांसक्रिप्ट और सारांश तैयार करता है।
    Generative AI: इसके माध्यम से आप प्रॉम्प्ट लिखकर नए फोटो, अवतार, वॉलपेपर बना सकते है। 

Moto Pad 60 Neo के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस टेबलेट में 11 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। इसके आलावा, गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया जायेगा। 

Moto Pad 60 Neo Features

इस डिवाइस में खास तरह के Smart Connect फीचर्स भी दिए जायेंगे, जिसमें Cross Control व File Transfer शामिल है। पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 7,040mAh की बैटरी मिलेगा, जो 68W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगा। 

कब होगा लांच

खबर मिली है कि, Moto Pad 60 Neo को मार्केट में 12 सितंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जायेगा। लांच होने के बाद इस डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Moto India के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध किया जायेगा। यह डिवाइस डुअल टोन ग्रीन वेरिएंट में आ सकता है।

ये भी पढ़े !

भारत में कंफर्म हुई Moto Pad 60 Neo की लांच डेट, जानें क्या होगा इसमें खास

भारत में लांच हुआ Infinix Note 50s 5G+ का Mystic Plum Edition, जानें फीचर्स व कीमत

Honor ने लांच किया अपना बजट स्मार्टफोन, जानें क्या है इसकी खासियत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।