Moto Pad 60 Neo Launched in India: अगर आप एक स्टूडेंट्स या एंटरटेनमेंट लवर्स है और बजट में नया टेबलेट खरीदने की सोच रहे है तो Moto Pad 60 Neo आपके लिए शानदार विकल्प बन सकता है। कंपनी ने इस डिवाइस को आज भारत में लांच कर दिया है।
यह डिवाइस बड़ा बैटरी पावर, क्वाड स्पीकर और नया Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है, जो AI फीचर्स से लेस है। इसमें खास तरह के Moto Pen का भी सपोर्ट दिया है, जो स्क्रीन पे लिखना-ड्रा करना, स्केचिंग करने की सुविधा देता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Moto Pad 60 Neo 5G की खासियत
इस टैबलेट में 11-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2560 x 1600 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो यूजर को स्क्रॉलिंग और मल्टीमीडिया करने में नया एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। यह डिवाइस काफी पतले बेज़ल्स और बड़े स्क्रीन साइज के साथ आता है, जो दिखने में भी प्रीमियम फील देता है।
इसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिहाज से MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जो 5G सपोर्ट पर काम करता है। इसमें LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज का भी सपोर्ट दिया गया है, जो रोज़मर्रा के काम, ऑनलाइन क्लासेस, ऑफिस वर्क और हल्की गेमिंग के लिए परफेक्ट माना जायेगा। इसमें फोटोग्राफी के लिए 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसके माध्यम से ठीक-ठाक फोटोज कैप्चर कर सकते है।
टैबलेट में 7040mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है, जो लंबे समय तक चलने की क्षमता रखता है। इसके साथ टेबलेट को चार्ज करने के लिए 20W फास्ट चार्जिंग तकनीक का भी इस्तेमाल किया है। यानी एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन का बैकअप मिल सकता है।
Moto Pad 60 Neo 5G में चार स्पीकर दिए गए हैं, जो डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ आते हैं। इसके अलावा सिंगल SIM स्लॉट, microSD कार्ड स्लॉट, 3.5mm हेडफोन जैक और IP52 रेटिंग का भी सपोर्ट मिलता है। यह टैबलेट लेटेस्ट Android 15 पर काम करता है। इसमें Motorola का UI क्लीन का भी सपोर्ट दिया गया है।

Moto Pad 60 Neo 5G की कीमत और उपलब्धता
Moto Pad 60 Neo 5G को भारत में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस मिडरेंज टेबलेट में दो और स्टोरेज वैरियंट को शामिल किया है। भारत में इस डिवाइस की शुरूआती कीमत ₹17,999 रखी गई है। इस टेबलेट को पहली सेल के दौरान Motorola India के साइट और Flipkart पर उपलब्ध किया जायेगा।
ये भी पढ़े !
भारत में क्या है Samsung Galaxy Tab S11 Ultra की कीमत, यहाँ जाने डिटेल
Samsung Galaxy Tab S11 Series – स्मार्ट प्रोसेसर के साथ भारत में लांच, जानें कीमत