Moto X70 Air: टेक कंपनी Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन Moto X70 Air के लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। यह फोन अक्टूबर 2025 में चीन में लॉन्च होगा और अपनी स्लिम और हल्की बॉडी के कारण ध्यान खींच रहा है। इसमें 8GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिससे मल्टीटास्किंग और बड़ी फाइल्स संभालना आसान होगा। फोन में 6.72 इंच की 1264 x 2780 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन वाली 120Hz डिस्प्ले है, जो गेमिंग और वीडियो देखने के अनुभव को स्मूद बनाती है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Moto X70 Air के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Motorola ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Moto X70 Air के लॉन्च की पुष्टि की है। यह स्मार्टफोन अक्टूबर 2025 के अंत में चीन में लॉन्च होगा। Motorola ने अपने आधिकारिक Weibo अकाउंट पर एक टीज़र पोस्ट किया है, जिसमें डिवाइस का स्लिम और हल्का डिज़ाइन दिखाया गया है। टीज़र में डिवाइस के दाईं ओर वॉल्यूम और पावर बटन, और पीछे की ओर एक उभरी हुई ड्यूल-कैमरा सेटअप की झलक दिखाई गई है।
जारी हुए टीज़र में डिवाइस को हरे रंग में दिखाया गया है, जिसमें कैमरा मॉड्यूल पर कांस्य रंग के एक्सेंट हैं, जो इसके प्रीमियम लुक को दर्शाते हैं। Motorola ने इस डिवाइस को “Air with AI” टैगलाइन के साथ पेश किया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि इसमें एआई-बेस्ड फीचर्स होंगे।

Moto X70 Air के लांच डेट और संभावित कीमत
Motorola ने इस डिवाइस को मुख्य रूप से चीन में लॉन्च करने की तैयारी में है। दावा किया जा रहा है कि इस फ़ोन को चीन में अक्टूबर 2025 में लांच कर सकती है। चीन में लांच होने के कुछ हप्ते बाद भारत में इस डिवाइस को उतारा जा सकता है। कीमत की बात करें तो इस फ़ोन को लगभग 4,500 युआन (लगभग ₹50,000) में लांच कर सकती है। वही, भारत समेत अन्य गलोबल बाजार में इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।
ये भी पढ़े !
प्रीमियम लुक और धांसू फीचर्स के साथ तबाही मचाने आ रहा Realme का Game of Thrones Edition, जानें डिटेल
Vivo अपने यूजर के लिए ला रहा 200MP शानदार कैमरा वाला नया स्मार्टफोन, ब्रांड ने किया कंफर्म
3.3 मिलियन+ AnTuTu स्कोर के साथ Realme GT 8 मचाएगा धमाल, जानिए डिटेल