Motorola Android 16 Update: मोटोरोला ने पिछले महीने ही ऐलान किया था कि, वे अपने सभी डिवाइस में Android 16 का अपडेट शामिल करेगा। लेकन, अब खबर आ रही है कि मोटोरोला के चुनिंदा फ़ोन्स में ही इसका सपोर्ट मिलेगा।
अब देखना यह है कि, क्या उस लिस्ट में आपका फ़ोन शामिल है या नहीं। इस अपडेट के लिए यूजर को ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। इस अपडेट को लाने का मुख्य उदेश्य सॉफ्टवेयर में सुधार, लेटेस्ट फीचर्स, अच्छी बैटरी लाइफ और AI का भरपूर लाभ मिल सके।

Motorola के इन फ़ोन्स को मिलेगा Android 16 का अपडेट
अगर आप भी मोटोरोला का फ़ोन्स इस्तेमाल करते है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। मोटोरोला के लेटेस्ट 5G फ़ोन्स में Android 16 का अपडेट दिया जायेगा, जिसका बीटा टेस्टिंग भी शुरू कर दिया है। अभी पब्लिक बीटा को पूरी तरह से रोल आउट नहीं किया है।
उम्मीद जताई जा रही है कि इस सप्ताह तक इसके रोल आउट का काम पूरा कर दिया जायेगा। फिलहाल इसके रिलीज डेट को लेकर के भी कोई बयान सामने नहीं आया है। मोटोरोला के कौनसे मॉडल में Android 16 अपडेट दिया जायेगा। इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार से है।
- Motorola Razr सीरीज – Razr 2025, Razr+ 2025, Razr Ultra 2025, Razr+ 2024, Razr 60 और Razr 50 की सीरीज वाले सभी मॉडल्स में दिए जायेंगे।
- Motorola Edge सीरीज – Edge 60, Edge 60 Pro, Edge 50 Pro, Edge 50 Fusion, Edge 50 Neo, Edge 40 Pro में भी यह अपडेट शामिल करेंगे।
- Moto G सीरीज – Moto G86, G85, G75, G55, G Stylus 2025 और Power 2025 जैसे मॉडल्स को अपडेट मिलेगा।
- ThinkPhone 25 by Motorola को भी Android 16 मिलेगा।

Motorola के इन फ़ोन्स में नहीं मिलेगा Android 16 का अपडेट
वैसे तो मोटोरोला ने आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं किया है कि, कौनसे मॉडल में Android 16 अपडेट दिया और किनमे नहीं दिया जायेगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मोटोरोला के कुछ फ्लैगशिप और मिडरेंज फ़ोन में यह अपडेट देखने को नहीं मिलेगा, तो आइये उन लिस्ट के बारे में जानते है।
- Motorola Edge 40 Neo
- Motorola Edge 40
- Older Razr models
- Moto G05/G04/G04s
- Moto G (2024)/G (2023)
- Moto G Play (2024)/G Play (2023)
- Moto G15/G15 Power/G14/G13
- Moto G45/G42/
- Moto G54/G54 Power/G53/G52
ये भी पढ़े !
Honor MagicPad 3 हुआ लांच, मिलेगा 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 2TB तक इनबिल्ट स्टोरेज
Vivo Android 16 Update: वीवो के किन स्मार्टफोन को मिलेगा Android 16 का सपोर्ट, जानें डिटेल्स
OnePlus यूजर्स की हुई मोज़! इन फ़ोन्स पर मिलेगा Android 16 का लेटेस्ट अपडेट, देखें लिस्ट
Samsung Android 16 Update: सैमसंग के इन फ़ोन्स को मिलेगा Android 16 का अपडेट