Motorola Edge 60 Pro: मोटोरोला ने हाल ही में Edge 60 Pro स्मार्टफोन को भारत में लांच किया था। इस स्मार्टफोन में क्वाड कर्व डिस्प्ले और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। कंपनी ने इस फ़ोन को नए कलर वैरियंट में लांच कर दिया है, जिसका नाम बेसवुड वॉलनट (Basswood Walnut) है।
अप्रैल में इस डिवाइस को पैनटोन डैजलिंग ब्लू, पैनटोन शैडो और पैनटोन स्पार्कलिंग ग्रेप जैसे तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया था। अब इस फ़ोन में एक और नया कलर शामिल किया गया है, जो काफी कमाल का है।
Basswood Walnut कलर में लांच हुआ Motorola Edge 60 Pro
कंपनी ने Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन को बेसवुड वॉलनट फिनिश के साथ लांच किया है। इस वेरिएंट में रियल लकड़ी का उपयोग किया गया है, जो लेदर फिनिशिंग डिजाइन के साथ आता है। यह फ़ोन दिखने के साथ इस्तेमाल करने में प्रीमियम फील देगा। इस फोन को वॉटर प्रोटेक्शन रेटिंग के साथ लांच किया है।
वहीँ, अप्रैल 2025 में इस स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया था, जिसमे पैनटोन डैजलिंग ब्लू, पैनटोन शैडो और पैनटोन स्पार्कलिंग ग्रेप शामिल है। अब बेसवुड वॉलनट (Basswood Walnut) को मिलकर टोटल चार कलर हो जाते है।

Motorola Edge 60 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में क्वाड कर्व डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जिसका साइज 6.7 इंच का है। यह डिस्प्ले pOLED पैनल पर बना हुआ है, जिसका हाई रेज्युलेशन 1220 x 2712 पिक्सल है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
यह फ़ोन फोटोग्राफी यूजर के लिए काफी कमाल का है, क्योंकि इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो Sony का एडवांस्ड LYTIA 700C सेंसर के साथ आता है। इसके आलावा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जो बेहतरीन फोटोज कैप्चर करने में मदद करता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए डेडिकेटेड 3x टेलीफोटो ज़ूम वाला 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
पर्फोमन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन को Android 15 आउट ऑफ द बॉक्स पर लांच किया है, जो 3 साल तक OS और 4 साल तक सेक्योरिटी अपडेट प्रदान करता है। इसमें MediaTek Dimensity 8350 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो 4nm टेक्नोलॉजी और CPU स्पीड 3.35GHz के साथ आता है।
कीमत और उपलब्धता
Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन को भारत में तीन स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 8GB+256GB की कीमत ₹29,025, 12GB+256GB की कीमत ₹33,909 और 16GB+512GB की कीमत ₹37,999 है। यह फ़ोन Motorola India की ऑफिशल साइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़े !
IP69 रेटिंग और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लांच हुआ Motorola Edge 60 स्मार्टफोन, जाने कितनी है कीमत
Best AI Camera Phone 2025: 5 बेहतरीन AI फीचर्स वाला स्मार्टफोन, जो मार्केट में मचा रहा तबाही