AI फीचर्स के साथ 28 मई को लांच होगा Motorola Razr 60 5G स्मार्टफोन, जानें संभावित कीमत 

Motorola Razr 60 5G: मोटोरोला अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Razr 60 5G को लांच करने का ऐलान कर दिया है। यह स्मार्टफोन डुअल फोल्डेबल डिस्प्ले, IP48 रेटिंग और Android 15 के साथ आएगा। लीक्स रिपोर्ट की मानें तो यह स्मार्टफोन भारत में 28 मई 2025 को लांच किया जा सकते है। हालाँकि, कंपनी ने इसके सभी फीचर्स का खुलासा अभी तक नहीं किया है। 

मगर, कुछ ऐसे भी फीचर्स है, जिन्हे कंपनी अपने ऑफिशल वेबसाइट पर लिस्टेड किया है। इसमें Foldable LTPO AMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+, 3000 nits, LED flash, panorama, HDR, Pantone Validated Colour and Skin Tones का फीचर्स देखने को मिल सकता है, जो इस फ़ोन को काफी प्रीमियम बनाएगा।  

Motorola Razr 60 5G AI Feature
Motorola Razr 60 5G AI Feature

Motorola Razr 60 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

इसके लीक्स फीचर्स की बात करें तो इसमें IP48 का रेटिंग मिल सकता है, जो मुख्य रूप से धूल और पानी से बचाने का काम करता है। इसका डिज़ाइन देखने में काफी प्रीमियम और स्मूद है, जो इसे लज़री बनाता है। इसमें आगे और पीछे दोनों ही साइड डिस्प्ले दिया गया है। 

Category Specification
General Android v15
Display6.9 inches, 1080 x 2640 px, 120 Hz Display with Punch Hole
Camera 50 MP + 13 MP Dual Rear & 32 MP Front Camera
ProcessorDimensity 7400X, Octa Core Processor
Connectivity Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC
Battery4500 mAh Battery with 30W Fast Charging
Storage8 GB RAM, 256 GB inbuilt
Expected Price₹69,990

इसके फ्रंट साइड में 6.96-इंच का pOLED LTPO डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ लैस होगा। वहीँ, इसके बैक साइड में 3.63-इंच का pOLED Cover डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट प्रदान करेगा।  

ये भी पढ़े ! गेमर्स का दिल जितने आ रहा है Infinix GT 30 Pro 5G, मिलेगा स्मार्ट लाइटिंग का धांसू फीचर्स 

यूजर को मिलेगा AI का भरपूर मज़ा 

कंपनी ने अपने ऑफिशल वेबसाइट के जरिये जानकारी दिया है कि, Motorola Razr 60 5G को AI फीचर्स के साथ लांच करेगा। यह AI फीचर्स कई तरह के काम को करने में एक्सपर्ट होंगे, जैसे कि- AI-powered बैटरी, AI गेमिंग फीचर्स, AI मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम, AI कैमरा सेंसर और AI वॉयस कंट्रोल फीचर्स शामिल है। इन सभी AI फीचर्स का काम कुछ इस प्राकर से है। 

  • AI-powered बैटरी: यह फीचर्स बैटरी लाइफ को लंबे समय तक स्टेबल रखता है।  
  • AI गेमिंग फीचर्स: यह फीचर गेमिंग यूजर के लिए बनाया गया है, जिससे वह गेमिंग के दौरान अच्छा पर्फोमन्स कर पाएं।  
  • AI मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम: इस फीचर्स के सहारे से मोबाइल में आने वाले वाइरस से बचा जा सकता है।  
  • AI कैमरा सेंसर: फोटोग्राफी लवर्स के लिए ये फीचर्स काफी काम का है, जिससे वह फोटो को एडिट करना, रिफ़्लेश, करना और वीडियो को म्यूजिक फॉर्म में कैप्चर किया जा सकता है। 
  • AI वॉयस कंट्रोल: यूजर इसका इस्तेमाल अन्य कामो को करने के लिए कर सकते है। 

50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा से मचाएगा भौकाल 

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। 

Motorola Razr 60 5G Processor
Motorola Razr 60 5G Processor

पर्फोमन्स में नहीं होगा कोई कमी 

यह स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 7400X पावरफुल प्रोसेसर के साथ आएगा, जो यूजर को मख्खन की तरह अनुभव प्रदान करेगा। वहीँ, इस फ़ोन में 8GB का वर्चुअल रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। मोटोरोला का यह फ़ोन  Android v15 से लैस हो सकता है। हालाँकि, कंपनी अभी तक इसको लेकर ऑफिशल बयान बाज़ी नहीं की है। 

कितना होगा कीमत 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Motorola Razr 60 5G फ़ोन को भारतीय बाजार में 28 मई 2025 को लांच किया जा सकता है, जिसकी आधिकारिक पुस्टि भी किया जा चूका है। लेकिन, कंपनी ने इस फ़ोन की कीमत का जिक्र कहीं नहीं किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि, यह फ़ोन भारत में ₹55,999 से ₹60,999 की कीमत पर लांच किया जा सकता है। 

ये भी पढ़े ! 200MP प्राइमरी कैमरा के साथ जल्द लांच होगा Nokia का King Max 5G, यंहा जाने किमत


Janvi Singh

जनवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।