Motorola का ‘Swarovski Edition’ भारत में हुआ लांच, जानें कब शुरू होगी इसकी बिक्री

Motorola Razr 60 Swarovski Crystal Version: टेक-गैजेट्स कंपनी मोटोरोला ने भारत में Motorola Razr 60 के Swarovski क्रिस्टल वर्जन को लांच कर दिया है। कंपनी ने यूजर्स की पर्सनल स्टाइल और लक्ज़री को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया है। 

यह फ्लैगशिप फ़ोन 3D क्विल्टेड फिनिश में 35 Swarovski क्रिस्टल के साथ चमकता है। एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि इस डिवाइस की बिक्री 11 सितंबर से किया जायेगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Motorola - Swarovski Crystal Version
Motorola – Swarovski Crystal Version

Motorola Razr 60 Swarovski Crystal Edition की खासियत

मोटोरोला का यह एडिशन PANTONE Ice Melt फिनिश और क्विल्टेड लेदर-स्टाइल बैक के साथ आता है, जो दिखने में काफी प्रीमियम फील देता है। इस डिवाइस में कुल 35 Swarovski क्रिस्टल्स को शामिल किया गया है। इतना ही नहीं, ब्रांड ने इसके हिंग पर भी Swarovski क्रिस्टल का इस्तेमाल किया है। 

डिस्प्ले कि बात करें तो इस फ्लिप फ़ोन में 6.9-इंच का LTPO pOLED वाला मेन डिस्प्ले और 3.6-इंच का एक्सटर्नल pOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले Titanium Reinforced हिंज और गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ आता है। 

फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है, जिसके माध्यम से आप शानदार फोटो खिंच सकते है। वहीँ, सेल्फी लवर के लिए 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा देखने मिलता है। अगर आपको विडिओग्राफी का बहुत शोक है तो इसमें 4K @ 30 fps तक का सपोर्ट मिलता है।

तगड़े पर्फोमन्स के लिए MediaTek Dimensity 7400X का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए शानदार विकल्प सबित होगा। बैटरी लाइफ की बात करें तो इस डिवाइस में 4500mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग से लैस है। 

‘Swarovski Edition’
‘Swarovski Edition’

Motorola Razr 60 Swarovski Crystal Edition की कीमत

इस ‘Swarovski Crystal Edition’ को भारतीय बाजार में 49,999 रुपये की शुरूआती कीमत में लांच किया है। यह डिवाइस अभी मार्केट में उपलब्ध नहीं है। एक मीडिया रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि इस डिवाइस की बिक्री 11 सितंबर 2025 से दोपहर 12 बजे शुरू किया जायेगा। इसमें AI Summaries, Live Transcription और Creative Assistance जैसी कई स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिलते है, जो इस डिवाइस को प्रीमियम बनाता है।

ये भी पढ़े !

120Hz रिफ्रेश रेट और 50MP डुअल कैमरा के साथ Poco C85 गलोबली लांच, जानें कीमत

Realme 15T Camera: डुअल 50MP कैमरा के साथ 2 सितंबर को होगा लॉन्च

Vivo V60 Grand Launch: मरियन रिवेरा के साथ 3 सितंबर को होगा धमाकेदार इवेंट, सरप्राइज गेस्ट्स भी देंगे दस्तक


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।