Nothing OS 4.0 Beta Update: Nothing ने अपने Phone 3a और Phone 3a Pro यूजर्स के लिए Android 16 पर आधारित Nothing OS 4.0 का ओपन बीटा वर्जन जारी किया है। इस अपडेट में नया आइकन सिस्टम, Stretch कैमरा प्रीसेट और Lock Glimpse जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यूजर्स Nothing Beta Hub ऐप से इस बीटा वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं। कंपनी ने चेतावनी दी है कि शुरुआती बीटा में हल्की अस्थिरता और बैटरी ड्रेन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। बीटा टेस्टिंग 7 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी।
क्या है Nothing OS 4.0 ओपन बीटा?
Nothing OS 4.0, कंपनी के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन है जो Android 16 पर बेस्ड है। इस ओपन बीटा अपडेट का मकसद यूजर्स को नए फीचर्स का अनुभव पहले से देना और कंपनी को बग्स या परफॉर्मेंस इश्यूज़ पर रियल फीडबैक प्राप्त करना है।
बीटा प्रोग्राम में शामिल होने वाले यूजर्स को कुछ समय तक सिस्टम अस्थिरता, बैटरी ड्रेन या हीटिंग जैसी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। यही वजह है कि कंपनी ने सलाह दी है कि इसे इंस्टॉल करने से पहले सभी डेटा का बैकअप ज़रूर लें।
कैसे करें बीटा प्रोग्राम में शामिल?
Nothing OS 4.0 बीटा वर्जन को इन स्टेप के जरिए इंस्टॉल करें।
- Nothing OS 4.0 बीटा वर्जन को इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को पहले Nothing Beta Hub ऐप डाउनलोड करनी होगी।
- बीटा अपडेट इंस्टॉल करने से पहले अपने फोन का पूरा डेटा बैकअप ले लें।
- आप Google Drive, क्लाउड स्टोरेज या एक्सटर्नल डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इस बीटा प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आपके Nothing Phone 3a में पहले से Asteroids-V3.2-251013-1406 वाला लेटेस्ट स्टेबल बिल्ड इंस्टॉल होना चाहिए।
- अब आपको Nothing की ऑफिशियल Beta Hub ऐप डाउनलोड करनी होगी।
- यह ऐप या तो Nothing की वेबसाइट से या सीधे फोन की सेटिंग्स से एक्सेस की जा सकती है।
- Beta Hub में आपको “Join Nothing OS 4.0 Beta” का ऑप्शन दिखेगा।
- इस पर टैप करें और ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन फॉलो करें।
- अब सिस्टम बीटा पैकेज डाउनलोड करेगा। डाउनलोड के दौरान फोन बंद न करें और Wi-Fi का इस्तेमाल करें ताकि नेटवर्क स्थिर रहे।
- डाउनलोड पूरा होते ही “Install Update” पर टैप करें।
- फोन अब रीबूट होकर नया Nothing OS 4.0 इंस्टॉल करेगा।
- यह प्रक्रिया 10–15 मिनट तक चल सकती है, इसलिए फोन को चार्ज पर रखिए और बीच में न छेड़ें।

Nothing OS 4.0 के खास फीचर्स
इस अपडेट में कई नए और इनोवेटिव फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनसे यूजर एक्सपीरियंस और भी स्मूद और विजुअली आकर्षक बन गया है।
नया आइकन सिस्टम:
- Nothing OS 4.0 में ब्रांड की विजुअल आइडेंटिटी के हिसाब से नया आइकन सिस्टम जोड़ा गया है।
- अब सभी ऐप आइकन्स ज्यादा हल्के, सॉफ्ट और एक जैसी डिजाइन लैंग्वेज में दिखते हैं, जिससे इंटरफेस साफ और यूनिफॉर्म नजर आता है।
Stretch कैमरा प्रीसेट:
- यह नया फीचर फोटोग्राफर जॉर्डन हेमिंगवे के साथ मिलकर बनाया गया है।
- इसकी मदद से यूजर्स अपने फोटो में गहरे शैडो और ज्यादा ब्राइट हाइलाइट्स हासिल कर सकते हैं — यानी कैमरा ऐप से ही प्रोफेशनल लेवल की एडिटिंग इफेक्ट।
Lock Glimpse फीचर:
- यह फीचर लॉक स्क्रीन पर अलग-अलग नौ कैटेगरी की वॉलपेपर इमेजेज घुमाकर दिखाता है।
- साथ ही, इसमें कॉन्टेक्स्ट-बेस्ड कंटेंट दिखाने का भी विकल्प है।
- हालांकि यह फीचर डिफॉल्ट रूप से बंद रहता है, लेकिन यूजर चाहे तो इसे लेफ्ट स्वाइप पर एक्टिव कर सकता है।
- आने वाले अपडेट्स में इसमें पर्सनल फोटोज को भी इस्तेमाल करने की सुविधा दी जाएगी।
थर्ड-पार्टी ऐप बंडल:
- पहली बार Nothing अपने कुछ नॉन-फ्लैगशिप फोन्स में चुनिंदा थर्ड-पार्टी ऐप्स का छोटा बंडल जोड़ रहा है।
- कंपनी का कहना है कि ये ऐप्स ध्यानपूर्वक चुने गए हैं, चाहें तो इन्हें हटाया जा सकता है।
- इनका उद्देश्य प्रोडक्ट बिजनेस को टिकाऊ बनाना है।
इंस्टॉल करने से पहले क्या ध्यान रखें
- कंपनी ने साफ चेतावनी दी है कि यह शुरुआती बीटा वर्जन है, इसलिए इसमें कुछ अस्थिरता (Instability) देखने को मिल सकती है।
- सिस्टम कभी-कभी स्लो हो सकता है, डिवाइस गर्म हो सकती है या बैटरी तेजी से खत्म हो सकती है।
- यह एक System-level Beta है, इसलिए इसमें वही प्री-इंस्टॉल ऐप्स और फीचर्स मौजूद हैं जो Nothing OS 4.0 में होंगे।
- कुछ प्री-लोडेड ऐप्स को आप हटा सकते हैं, लेकिन कोर सिस्टम ऐप्स को फिलहाल रिमूव नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़े !
2026 में आएंगे iPhone 18 और फोल्डेबल iPhone, जानें नई चिपसेट की डिटेल
Samsung Galaxy S21 FE का आखिरी OS अपडेट, अब नहीं मिलेगा Android 17 का सपोर्ट
Google Play Console पर दिखा Honor Magic 8 Lite, स्पेसिफिकेशन्स ने मचाई सनसनी
