Nothing OS 4.0 Update: TrueLens Engine से लेकर AI Dashboard तक सब कुछ अपग्रेड

टेक कंपनी Nothing अपने यूज़र के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए ‘Nothing OS 4.0 Update’ को पेश कर दिया है। इस अपडेट के मिलने से TrueLens Engine फोटोग्राफी को नेक्स्ट लेवल पर पहुँच जाता है। 

इसके आलावा, Cleaner quick settings, new lock screen clock, और extra dark mode भी बिल्कुल नए जैसा हो जायेगा। अगर आप भी नथिंग के फ़ोन इस्तेमाल करते है तो यह अपडेट आपके लिए बहुत रहने वाला है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Nothing OS 4.0 की खासियत

Nothing OS 4.0 Features

TrueLens Engine और कैमरा अपग्रेड

इस अपडेट के मिलने से TrueLens Engine दिया गया है, जो फोटोज़ को कलरफूल और क्रिएटिव बनाता है। इसमें नए कंट्रोल्स को शामिल किया है, जो शॉट्स एडजस्ट करने का काम करता है। 

नई Lock Screen और सिक्योरिटी

लॉक स्क्रीन को फिर से रीडिज़ाइन किया गया हैम जिससे ज्यादा क्लीन और कस्टमाइज़ेबल देखने को मिलेगा। इससे सिक्योरिटी फीचर्स और भी मजबूत हो जाता है। ताकि, डेटा और डिवाइस दोनों को सेफ रखा जा सके।

क्लीनर Quick Settings

क्विक सेटिंग्स को सिंपल और क्लीन बनाया गया है। अब ब्राइटनेस, वाई-फाई, ब्लूटूथ और अन्य टॉगल्स को कंट्रोल करना और आसान होगा।

Extra Dark Mode

इस मोड को और भी या एडवांस किया गया है। खासकर रात में या लंबे समय तक फोन यूज़ करते समय आंखों पर कम स्ट्रेन होगा।

AI Permissions Dashboard

इस अपडेट में नया AI Dashboard भी देखने को मिल रहा है, जो ऐप्स आपके कैमरा, माइक, लोकेशन जैसी परमिशन को सपोर्ट करेगा। इससे प्राइवेसी पर बेहतर कंट्रोल मिलेगा।

New Recorder App

नया वॉइस रिकॉर्डर ऐप ज्यादा सिंपल और मॉडर्न डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें रिकॉर्डिंग मैनेज करना और शेयर करना आसान होगा।

Nothing OS 4.0 Update Benefits
Nothing OS 4.0 Update Benefits

Nothing OS 4.0 अपडेट से यूज़र्स को क्या होगा फायदा?

Nothing OS 4.0 अपडेट से मिलने वाले प्रमुख फायदे कुछ इस प्रकार से है। 

  • यह अपडेट फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए TrueLens Engine गेमचेंजर साबित होगा।
  • इसके आलावा, सिक्योरिटी और प्राइवेसी अब और ज्यादा मजबूत हो गई है।
  • वही, इंटरफेस (Quick Settings और Dark Mode) अब पहले से ज्यादा क्लीन और यूज़र-फ्रेंडली है।
  • इस अपडेट के मिलने से कनेक्टिविटी, वॉइस रिकॉर्डिंग और मल्टीटास्किंग में भी बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़े !

Snapdragon 8 Elite Gen 5: Geekbench स्कोर में दिखा दम, क्या आपको करना चाहिए अपग्रेड?

MediaTek Dimensity 9500 ने रचा नया इतिहास, Geekbench पर पार किया 10,000 का आंकड़ा

Snapdragon 8 Elite Gen 5 Vs MediaTek Dimensity 9500: कौन बनेगा परफॉर्मेंस का बादशाह? 


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।