Nothing Phone (4a) और (4a) Pro लॉन्च से पहले लीक, कीमत, फीचर्स और कलर्स की पूरी जानकारी

Nothing Phone (4a): Nothing ने हाल ही में अपने Phone (3a) Community Edition को लॉन्च कर यूथ और टेक लवर्स के बीच खास चर्चा बटोरी थी। अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी जल्द ही अपनी अगली मिड-रेंज सीरीज Nothing Phone (4a) पर काम कर रही है। लॉन्च से पहले ही Nothing Phone (4a) और Nothing Phone (4a) Pro से जुड़ी अहम जानकारियां लीक हो चुकी हैं, जिनमें प्रोसेसर, कीमत, कलर ऑप्शन और कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स शामिल हैं।

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस में बड़ा अपग्रेड

लीक रिपोर्ट के अनुसार, Nothing Phone (4a) में Qualcomm का नया Snapdragon 7s सीरीज चिपसेट दिया जा सकता है। यह प्रोसेसर मिड-रेंज स्मार्टफोन्स के लिए बेहतर बैलेंस्ड परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी देने के लिए जाना जाता है।

वहीं, Nothing Phone (4a) Pro को ज्यादा पावरफुल बनाने के लिए इसमें Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर मिलने की बात सामने आई है। यह एक बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है, क्योंकि पिछली जनरेशन के Phone (3a) और Phone (3a Pro) में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया था। नई चिप के साथ यूजर्स को बेहतर गेमिंग, स्मूद मल्टीटास्किंग और बेहतर बैटरी मैनेजमेंट मिलने की उम्मीद है।

Nothing Phone (4a) Features Leak
Nothing Phone (4a) Features Leak

eSIM सपोर्ट सिर्फ Pro मॉडल में

एक और दिलचस्प जानकारी यह सामने आई है कि इस बार eSIM सपोर्ट केवल Phone (4a) Pro में ही दिया जा सकता है। बेस मॉडल Phone (4a) में यह फीचर शामिल नहीं होगा। यह रणनीति Nothing को अपने Pro मॉडल को ज्यादा प्रीमियम दिखाने में मदद कर सकती है।

RAM, स्टोरेज और सॉफ्टवेयर

लीक के मुताबिक, दोनों स्मार्टफोन्स 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकते हैं। सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें Nothing का क्लीन और मिनिमल Nothing OS मिलने की उम्मीद है, जो स्टॉक एंड्रॉयड जैसा एक्सपीरियंस देता है। यही वजह है कि Nothing के फोन्स को क्लीन UI पसंद करने वाले यूजर्स काफी पसंद करते हैं।

संभावित कीमत और कलर ऑप्शन्स

कीमत की बात करें तो Nothing Phone (4a) की शुरुआती कीमत लगभग 475 अमेरिकी डॉलर, यानी करीब 43,000 रुपये हो सकती है। वहीं Nothing Phone (4a) Pro की कीमत 540 अमेरिकी डॉलर, यानी लगभग 47,000 रुपये बताई जा रही है। ये कीमतें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए हो सकती हैं।

कलर ऑप्शन्स के मामले में Nothing एक बार फिर अपने यूनिक स्टाइल को बरकरार रख सकता है। लीक के अनुसार दोनों फोन Pink, White, Black और Blue जैसे चार नए और आकर्षक रंगों में उपलब्ध हो सकते हैं।

नया बजट हेडफोन भी हो सकता है लॉन्च

सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि Nothing एक नया बजट ऑडियो प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकता है। लीक में बताया गया है कि कंपनी Nothing Headphone (a) नाम से एक नया हेडफोन पेश कर सकती है। इसमें प्लास्टिक बॉडी हो सकती है और यह पहली बार Pink और Yellow जैसे ब्राइट कलर ऑप्शन्स में भी आ सकता है। इसके अलावा क्लासिक White और Black कलर्स भी उपलब्ध हो सकते हैं।

किन फोन्स से होगा मुकाबला?

लॉन्च के बाद Nothing Phone (4a) और Phone (4a) Pro का सीधा मुकाबला Google Pixel 9a, Samsung Galaxy A56 5G और OnePlus Nord CE 5 5G जैसे स्मार्टफोन्स से हो सकता है। इन सभी फोन्स का फोकस परफॉर्मेंस, कैमरा और सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस पर रहता है।

Source

ये भी पढ़े ! 60,000 रुपये में भारत में पेश होने वाला Vivo X300 FE प्रीमियम फ्लैगशिप फ़ोन, जानें डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।