Samsung और Apple के उड़े होश, Nubia M153 बना दुनिया का पहला एजेंटिक AI फोन

चीन में लांच हुए Nubia M153 को दुनिया का पहला ऑल-इन-वन एजेंटिक AI स्मार्टफोन माना जा रहा है, जिसे ZTE के साथ साझेदारी में बनाया गया है और इसमें ByteDance का उन्नत Doubao AI इंटीग्रेटेड है। यह फोन सिर्फ कमांड नहीं सुनता, बल्कि स्क्रीन देखकर खुद ऐप खोल सकता है, फॉर्म भर सकता है, बुकिंग कर सकता है और मल्टी-स्टेप टास्क भी पूरे कर सकता है।

Nebula-GUI नाम का दूसरा AI स्क्रीन को ऑपरेट करता है, जिससे यह इंसान की तरह काम करता है। Snapdragon 8 Elite चिप, 16GB RAM और 6000mAh बैटरी इसे और भी पावरफुल बनाते हैं। इसे आने वाले फ्लैगशिप जैसे Samsung Galaxy S25 Ultra के लिए कड़ी चुनौती माना जा रहा है।

कैसे करता है ये फोन आपका हर काम?

Nubia M153 पूरी तरह एजेंटिक AI पर आधारित फोन है, जो मनुष्य की तरह स्क्रीन को समझकर खुद काम करता है। इसमें ByteDance का उन्नत Doubao AI गहराई से सिस्टम में इंटीग्रेटेड है, जो सिर्फ आवाज़ सुनकर यह तय कर सकता है कि काम पूरा करने के लिए कौन-सा ऐप, कौन-सा बटन या कौन-सा ऑप्शन इस्तेमाल करना है। यह कोई साधारण वॉयस असिस्टेंट नहीं बल्कि एक ऑटोनॉमस डिजिटल एजेंट है।

टेक एनालिस्ट टेलर ओगन के डेमो में उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि “मुझे अस्पताल में किसी को लाइन में लगाना है।” इसके बाद फोन ने अपने आप सही ऐप खोला, लोकेशन भरी, फीस डाली और पूरा प्रोसेस पूरा कर दिया—even बिना यूज़र को बताए कि कौन-सा ऐप चल रहा है। यह दिखाता है कि फोन अब सिर्फ कमांड नहीं सुनता, बल्कि खुद सोचकर और एक्शन लेकर टास्क पूरा करता है।

फोन में हैं दो AI दिमाग?

Nubia M153 को खास बनाता है इसका डुअल-AI सिस्टम, जिसमें दो अलग-अलग दिमाग एक साथ काम करते हैं। पहला है Doubao AI, जो यह तय करता है कि यूज़र की कमांड के अनुसार कौन-सा काम कैसे पूरा करना है। दूसरा है Nebula-GUI, जो स्क्रीन पर इंसान की तरह क्लिक करता, टाइप करता और ऐप्स कंट्रोल करता है। 

इस वजह से फोन बिना निर्देशों को विस्तार से बताए खुद टास्क पूरा कर लेता है। साथ ही, Snapdragon 8 Elite चिप और 16GB RAM इसे बेहद तेज़ और स्थिर परफॉर्मेंस देते हैं। यही कारण है कि इस तरह का ऑटोनॉमस AI फोन भविष्य में सैमसंग और एप्पल जैसे ब्रांड के लिए चुनौती बन सकता है।

Nubia M153 AI Phone
Nubia M153 AI Phone

Nubia M153 की खासियत

Nubia M153 को एक प्रीमियम लिमिटेड एडिशन मॉडल के रूप में लॉन्च किया गया है, जिसमें 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग बेहद स्मूथ महसूस होती है। फोन के बैक पैनल में ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप मिलता है, एक शक्तिशाली प्राइमरी लेंस, 2.5X ऑप्टिकल ज़ूम वाला OIS-सपोर्टेड टेलीफोटो सेंसर और एक वाइड-एंगल कैमरा। 

इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 16GB RAM दी गई है, जो हैवी गेमिंग, मल्टीटास्किंग और AI प्रोसेसिंग को आसानी से संभालती है। पावर के लिए 6000mAh की बैटरी मौजूद है, जिसे 90W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कुल मिलाकर, यह फोन डिस्प्ले, कैमरा और परफॉर्मेंस तीनों मामलों में एक प्रीमियम अनुभव देता है।

AI असिस्टेंट्स की दुनिया में कौन आगे?

AI असिस्टेंट की दुनिया में कंपनियां अब केवल जवाब देने तक सीमित नहीं रहना चाहतीं, बल्कि ऐसे स्मार्टफोन बनाने पर काम कर रही हैं जो यूज़र की जगह काम भी कर सकें। OpenAI ने ChatGPT में नई शॉपिंग फीचर पेश की है। Apple 2026 तक Siri को बड़े अपग्रेड के साथ और सक्षम बनाने पर काम कर रहा है। वहीं Google Assistant पहले से ही अधिक स्मार्ट और ऑटोनॉमस बनाने की कोशिश में है।

ये भी पढ़े ! OnePlus Ace 6T: Snapdragon 8 Gen 5 और Adreno 829 के साथ बनेगा नया गेमिंग और परफॉर्मेंस बीस्ट


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।