Nubia Z70 Ultra: Samsung और Vivo को टक्कर देने के लिए Nubia ला रही है अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन खासतौर पर गेमिंग और फोटोग्राफी यूजर के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। हालाँकि, कंपनी ने इसके लांच डेट और फीचर्स के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
लेकिन, पिछले साल दिसंबर में इस डिवाइस को चीनी बाजार में लांच किया गया था। इसी के अपग्रेट वर्जन पर इस फ़ोन को भारत में उतारा जायेगा। लीक रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन में Snapdragon 8 Elite का पावरफुल प्रोसेसर और 24GB LPDDR5X RAM तक का वर्चुअल रैम देखने को मिलेगा, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Nubia Z70 Ultra भारत में कब होगा लांच
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Nubia Z70 Ultra का ग्लोबल बाजार में 26 नवंबर 2024 को लांच किया गया था। इस फ़ोन को सिर्फ चीन में पेश किया गया है। अन्य देशो में इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। इसी बीच नूबिया ने एक अपडेट जारी किया, जिसमे बताया कि Nubia Z70 Ultra को भारतीय बाजार में भी इसी साल लॉच किया जायेगा।
Nubia Z70 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
सूत्रों से पता चला है कि Nubia Z70 Ultra में 6.85 इंच की 1.5K OLED BOE Q9+ डिस्प्ले मिल सकता है। इसके आलावा, इस फ्लैगशिप डिवाइस में IP68 और IP69 रेटिंग का फीचर्स मिलेगा, जिसके मदद से आप बारिश में भी फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते है। यह फ़ोन गेमिंग यूजर के लिए बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि इस डिवाइस में 144Hz रिफ्रेश रेट, 960Hz तक टच सैंपलिंग रेट, 10-बिट कलर डेप्थ और 100% DCI-P3 कलर गेमट का भरपूर सपोर्ट मिलेगा।
फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें f/1.59-f/4.0 वेरिएबल अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके आलावा, f/2.2 अपर्चर वाला 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64MP का ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है।

कितनी हो सकती है कीमत
फिलहाल Nubia Z70 Ultra के कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि इसमें दो स्टोरेज वैरियंट को शामिल किया जायेगा, जिसमे 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज हो सकता है। इसे भारत में ₹53,990 की शुरूआती कीमत पर पेश कर सकती है।
ये भी पढ़े !
Huawei Mate XT 2 के प्रोसेसर और कैमरा में होगा बड़ा बदलाव, जानें डिटेल्स
Vivo T4R 5G का कलर वैरियंट और डिजाइन हुआ लीक, जानिए पूरा डिटेल्स
Galaxy F17 में मिलेगा One UI 7 सॉफ्टवेयर अपडेट और AI फीचर्स का भरपूर सपोर्ट, जानें डिटेल