Nubia Z80 Ultra: टेक कंपनी Nubia अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Z80 Ultra पर काम कर रही हैं। कंपनी का मानना है कि इस फोन को जल्द मार्केट में पेश किया जायेगा। नूबिया ने कुछ दिन पहले ही एक रिपोर्ट को जारी किया, जिसमे इसके संभावित फीचर्स के बारे में बताया है।
लीक रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन को इसी साल के आखिरी तक में पेश किया जायेगा। साथ ही, इस फ़ोन में अंदर ग्राउंड सेल्फी कैमरा दिया जा सकता हैं। इसमें पावर बैकअप के लिए 7100mAh की बाहुबली बैटरी देखने को मिल सकता हैं।

7100mAh बैटरी के साथ आएगा नूबिया का ये धांसू फ़ोन
कंपनी का मानना है कि Nubia Z80 Ultra स्मार्टफोन में 7100mAh की सबसे बड़ी बैटरी लाइफ दिया जायेगा। अगर आप फ़ोन पर ज्यादा समय बिताते है, या फिर रोजाना ट्रेवल करता है तो यह फ़ोन आपको सिंगल चार्ज पर तीन दिन का बैकअप आराम से दे देगा। वहीँ, चार्जिंग फीचर्स की बात करे तो इसमें 80W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जो कम समय में फ़ोन को 100% चार्ज करने की क्षमता रखता है।
Nubia Z80 Ultra के लीक स्पेसिफिकेशन्स
चीनी टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, Z80 Ultra में अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया जायेगा, जो यूजर को काफी प्रीमियम फील देगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को Z70 Ultra के अपग्रेड वर्जन पर ला रही है। डिस्प्ले की बात करें तो इस फ़ोन में 6.85 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो 1216 x 2688 रेज्युलेशन पिक्सल से लैस है। यह डिस्प्ले 144Hz हाई रिफ्रेश रेट, HDR10 और 2000 nits तक की पिक ब्राइटनेस प्रादन करेगा।
इसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Snapdragon 8 Elite 2 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। यह प्रोसेसर, 8GB, 12GB और 16GB वर्चुअल रैम से लैस होगा। वहीँ, इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256GB, 512GB और 2TB तक का सपोर्ट मिल सकता है। इस फ़ोन के AnTuTu स्कोर को 3.8 मिलियन पॉइंट मिले है, जो मल्टीटास्किंग के लिए काफी शानदार रहने वाला है।
लीक खबरों की माने तो इस फ़ोन के रियर में दो कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिए जा सकते है। इसके सेल्फी कैमरे को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Nubia Z80 Ultra कब होगा लांच
कंपनी ने ऑफिशल रूप से Nubia Z80 Ultra के लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। कई लीक रिपोर्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन को नवंबर 2025 तक लांच किया जा सकता है। यह फ़ोन बैटरी और कैमरा के मामलों में अन्य फ्लैगशिप फ़ोन को जबरदस्त टक्कर देगा।
ये भी पढ़े !
3 ट्रेंडिंग कलर वैरियंट के साथ आएगा Vivo का ये फ्लैगशिप फ़ोन, देखें लिस्ट
लो आ गया iPhone 17 की लांच डेट, इस रिपोर्ट ने उड़ाए सभी के होश
3C सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ Vivo Y400 Pro+ 5G, मिलेगा 90W का फ़ास्ट चार्जर