Nubia Z80 Ultra: प्रोफेशनल फोटोग्राफी और आँखों की सुरक्षा को देखते हुए नूबिया नया फ़ोन लाने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम Z80 Ultra है। खबरों से पता चला है कि, इस डिवाइस में Professional Photography Package और हाई-एंड डिस्प्ले फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके आलावा, Qualcomm-tuned Ultra-clear Visual Engine के साथ डिस्प्ले कलर और विज़ुअल क्वालिटी मिलने की सम्भवना जताई जा रही है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

प्रोफेशनल फोटोग्राफी का अनुभव
Nubia Z80 Ultra की सबसे बड़ी खासियत इसका Professional Photography Package है। इस फोन में कैमरा और इमेज प्रोसेसिंग फीचर्स का बेहतरीन अनुभव देखने को मिलता है।
- AI फोटो और वीडियो प्रोसेसिंग: स्मार्ट AI तकनीक कैमरे को ऑब्जेक्ट और लाइटिंग के अनुसार एडजस्ट करती है।
- हाई रिज़ॉल्यूशन और डिटेलिंग: फोटोज़ में रंग, कंट्रास्ट और डिटेलिंग बहुत स्पष्ट दिखती है।
- प्रो मोड फीचर्स: ISO, शटर स्पीड और व्हाइट बैलेंस को मैन्युअली कस्टमाइज करने का विकल्प मिलता है।
डिस्प्ले और आंखों की सुरक्षा का भरपूर सपोर्ट मिलेगा
Nubia Z80 Ultra का डिस्प्ले तकनीक में भी बहुत एडवांस है। इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो आंखों की सुरक्षा पर फोकस करते हैं।
- SGS Low Blue Light Eye Protection Certification: यह फीचर्स डिस्प्ले पर नीली रोशनी की मात्रा सुरक्षित स्तर पर है। नीली रोशनी लंबे समय तक देखने पर आंखों पर तनाव डाल सकती है।
- AI Twilight Eye Protection: यह AI आधारित यह फीचर रात में या कम रोशनी में स्क्रीन की ब्राइटनेस और कलर टोन को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करता है।
- Qualcomm-tuned Ultra-clear Visual Engine: यह फीचर्स क्वालकॉम के ट्यूनिंग इंजन के साथ डिस्प्ले कलर, कंट्रास्ट और विज़ुअल क्लैरिटी में बेहतरीन प्रदर्शन करता है।

Nubia Z80 Ultra कब होगा लांच?
कंपनी के तरफ से Nubia Z80 Ultra के लांच डेट का खुलासा नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बहुत जल्द इस फ़ोन को भारत समेत अन्य गलोबल बाजार में लांच किया जा सकता है। वही, इसकी कीमत को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है।
ये भी पढ़े !
पेरिस्कोप कैमरा और RGB लाइट के साथ धूम मचाएगा iQOO 15, जानें डिटेल
iQOO 15 हुआ Geekbench पर स्पॉट, मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ कई धांसू फीचर्स
iQOO 15 का पहला लुक आया सामने, कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक है जबरदस्त
