Nubia Z80 Ultra Color Options: चीन की स्मार्टफोन निर्माता Nubia ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nubia Z80 Ultra के लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है। कंपनी ने पुष्टि की है कि यह डिवाइस 22 अक्टूबर 2025 को चीन में लॉन्च किया जाएगा।
Nubia Z80 Ultra के कलर वेरिएंट्स
Nubia Z80 Ultra को गलोबल बाजार में तीन आकर्षक कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध किया जायेगा । Phantom Black एक क्लासिक और एलिगेंट लुक प्रदान करता है, जो पावर और स्टाइल का मेल है। Ningguang White एक साफ-सुथरा और प्रीमियम फिनिश देता है, जो आधुनिक यूजर्स के लिए परफेक्ट है। वहीं, Starry Sky Collector’s Edition एक लिमिटेड एडिशन है, जिसमें स्टार्री स्काई थीम और यूनिक डिजाइन एलिमेंट्स शामिल हैं, जो कलेक्टर्स और टेक लवर्स को बेहद पसंद आएगा।

Nubia Z80 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Nubia Z80 Ultra में 6.85 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी रेज़ॉल्यूशन 1216 x 2688 पिक्सल है और यह 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इस डिस्प्ले के कारण वीडियो और गेमिंग अनुभव बेहद स्मूथ और रियलिस्टिक रहेगा।
इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह प्रोसेसर सबसे लेटेस्ट और हाई-परफॉर्मेंस वाला है, जो मल्टीटास्किंग और हाई-एंड गेमिंग के लिए परफेक्ट है। 12GB RAM और 256GB की इनबिल्ट स्टोरेज इसे एक पावरफुल डिवाइस बनाती है।
Nubia Z80 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा, जिसमे 64MP प्राइमरी कैमरा, 50MP सेकेंडरी कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल हैं। इस कैमरा सेटअप से फोटो और वीडियो की क्वालिटी शानदार होगी। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा।
Nubia Z80 Ultra लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्ज़न पर आधारित होगा, जिसमें कंपनी का कस्टम UI भी शामिल होगा। इसमें सभी आधुनिक कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3 और GPS शामिल हैं।

कब होगा लांच?
फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Nubia Z80 Ultra के लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस डिवाइस को चीन में 22 अक्टूबर से खरीद के लिए उपलब्ध होगा और जल्द ही अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी लॉन्च होने की संभावना है।
ये भी पढ़े !
OPPO Find X9 Series का Sun Yingsha Exclusive Gift Box लॉन्च, फैंस के लिए लिमिटेड एडिशन सरप्राइज़ पैक
Samsung का बड़ा ऐलान, Galaxy S22 Pro को नए नाम से उतारा जायेगा
Honor Magic 8 Pro लॉन्च से पहले लीक, 7200mAh बैटरी और 200MP कैमरा के साथ मचाएगा धमाल
