7100mAh बैटरी और Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ धूम मचाएगा Nubia Z80 Ultra, जानें डिटेल

Nubia Z80 Ultra Specifications: Nubia एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है, जो दमदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स के साथ धमाल मचाएगा। इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जायेगा, जो अल्ट्रा-फास्ट स्पीड और स्मूथ मल्टीटास्किंग सुनिश्चित करता है। इस फोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिससे परफॉर्मेंस और स्टोरेज दोनों का संतुलन बेहतरीन रहता है। इसमें 6.85 इंच का AMOLED 144Hz डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Nubia Z80 Ultra Leak Specification
Nubia Z80 Ultra Leak Specification

Nubia Z80 Ultra के लीक स्पेसिफिकेशन्स

Nubia हमेशा से अपने यूनिक डिजाइन और प्रीमियम फिनिश के लिए जानी जाती है। लीक के अनुसार, इस फोन में 6.85 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा, जिसकी रेज़ोल्यूशन 1216 x 2688 पिक्सल होगा। परफॉर्मेंस के लिहाज से इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिए जायेंगे, जो अब तक का सबसे एडवांस्ड और फास्ट चिपसेट माना जा रहा है। 

यह Octa-Core CPU आर्किटेक्चर पर आधारित है, जो न सिर्फ परफॉर्मेंस बढ़ाता है। बल्कि बैटरी एफिशिएंसी में भी सुधार करता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। गेमिंग के लिए इसमें Adreno GPU दिया गया है, जो हाई-ग्राफिक गेम्स जैसे BGMI, COD Mobile और Genshin Impact को अल्ट्रा सेटिंग्स पर स्मूदली चला सकता है। 

Nubia Z80 Ultra का कैमरा सेटअप भी काफी इम्प्रेसिव है। इसमें आपको 64MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। सेल्फी के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो AI ब्यूटी मोड और नाइट सेल्फी सपोर्ट के साथ आता है। वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो यह फोन 4K तक की रिकॉर्डिंग कर सकता है। Nubia Z80 Ultra में 7100mAh की बड़ी बैटरी दिया जा सकता है।

Nubia Z80 Ultra Launch Date (Expected)
Nubia Z80 Ultra Launch Date (Expected)

कब होगा लांच?

हालांकि कंपनी ने अभी तक Nubia Z80 Ultra के आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि, इस डिवाइस को साल 2026 के पहले हप्ताह में पेश कर दिया जायेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि, इसकी शुरुआती कीमा ₹55,000 से ₹65,000 के बीच हो सकता है।

ये भी पढ़े !

Nubia Z80 Ultra नवंबर में होगा लॉन्च, शानदार कैमरा और प्रीमियम डिजाइन के साथ मचाएगा धमाल

16GB RAM और 7100mAh बैटरी के साथ जल्द दस्तक देगा Nubia Z80 Ultra, जानें लीक डिटेल

120Hz रिफ्रेश रेट और IP54 रेटिंग के साथ itel A95 5G+ भारत में लांच, कीमत 10 हज़ार से कम


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।