भारत में बहुत जल्द NxtQuantum Shift Technologies अपना नया स्मार्टफोन लांच करेगी, जिसका नाम Nxtquantum AI+ रखा गया है। हालाँकि, इस फ़ोन को भारत में ही तैयार किया जायेगा। लॉन्चिंग के बाद इस डिवाइस को इंडिया की पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध किया जायेगा।
अगर आप भी नए कपनी का फ़ोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो Nxtquantum AI+ आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। कंपनी का दावा है कि, इस डिवाइस को भारतीय बाजार में अगले महीने पेश कर सकती है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Nxtquantum AI+ भारत में कब करेगा एंट्री
देश की नई स्मार्टफोन कंपनी NxtQuantum Shift Technologies ने कन्फर्म किया है कि, वे अपने अपकमिंग फ़ोन Ai+ Smartphone को ऑफिशल रूप से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर पेश करेगा। लीक खबरों की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को जुलाई में लांच कर सकती है।
लेकिन, कंपनी ने अभी तक इसकी लांच डेट के बारे में पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। माइक्रोसाइट पर मिली हुई जानकारी के मुताबिक, इस डिवाइस को पर्पल, पीच, ब्लू, ग्रीन और ब्लैक जैसे पांच कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश कर सकती है।
ये भी पढ़े ! Redmi Note 15 Series: रेडमी भारत में जल्द लांच करेगा 15 सीरीज, मिलेगा ये स्मार्ट फीचर्स
Nxtquantum AI+ के लीक स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने अभी तक इसके स्पेसिफिकेशन को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि यह स्मार्टफोन भारत में स्क्वायर-शेप वाले डुअल कैमरा मॉड्यूल सेटअप, LED फ्लैश, और “50MP AI MATRIX CAMERA” के साथ एंट्री कर सकता है। इसके बैक पैनल पर 50MP वाला शानदार कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन भारत में प्रीमियम लुक के साथ आएगा, जो दिखने में काफी लाइटवेट होगा।

Nxtquantum AI+ में मिलेंगे सॉफ्टवेयर अपडेट
AI+ स्मार्टफोन के सभी मॉडल में NxtQuantum OS अपडेट दिया जा सकता है। इन चीजों पर कंपनी अभी काम कर रही है। यह डिवाइस को Android पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश होगा। कंपनी के मुताबिक, यह सॉफ्टवेयर भारतीय इंजीनियरों द्वारा खासतौर पर तैयार किया गया है और इसमें यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस भी दिया जायेगा।
GSMArena रिपोर्ट के मुताबिक, Flipkart पर टीज किए गए फोंस में इस AI+ Nova 2 5G में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दिए जाने की बात कही गई है। इसमें कई स्टोरेज वैरियंट दिए जा सकते है, जिसके बारे में अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं किया गया है।
ये भी पढ़े ! भारत में एंट्री करेगा AI+ Nova 5G स्मार्टफोन, Flipkart पर इस दिन लगेगी सेल