OnePlus 13 Series में मिलेगा Plus Mind AI  फीचर्स, नोट्स और स्क्रीनशॉट को चुटकियों में करेगा स्टोर 

OnePlus 13 Series: देश की पॉपुलर स्मार्टफने कंपनी वनप्लस ने अपने OnePlus 13 सीरीज में नया और आसान AI फीचर्स को शामिल किया है। कंपनी ने इस फीचर को AI-बेस्ड फीचर Plus Mind के नाम से जोड़ा है। दरअसल, इस AI फीचर्स के माध्यम से आप स्क्रीन पर दिखाई दे रही किसी भी जरूरी जानकारी जैसे फोटो, मैसेज, सोशल मीडिया पोस्ट या वेबपेज को आप जेस्चर के माध्यम से सेव कर सकते हैं।

इसके लिए ना तो आपको ज्यादा दिमाग लगाने की जरुरत है और ना ही समय बर्बाद करने की जरुरत है। यह फीचर्स आपको OnePlus 13, OnePlus 13s और OnePlus 13R जैसे मॉडल में देखने को मिलेगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

OnePlus Plus Mind AI
OnePlus Plus Mind AI

OnePlus 13 Series में शामिल हुआ Plus Mind AI फीचर

दरअसल, Plus Mind फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको Mind Space नाम की एक सेंट्रल हब पर जाना होगा, जो OnePlus 13 सीरीज में देखने को मिल जायेगा। आप चाहे तो इसे ऐप ड्रॉअर से या AI सर्च बार से भी ढूंढ सकते हैं। 

यह सर्च बार आपको फ़ोन के होम स्क्रीन पर नीचे की ओर स्वाइप करने पर मिल जायेगा। कंपनी का दावा है कि, यह फीचर्स जानकारियों को जल्दी और ऑर्गनाइज तरीके से स्टोर करने की क्षमता रखता हैं। यह फीचर्स न सिर्फ जानकारी सेव करने में मदद करेगा। बल्कि, आपके अनुभव को भी काफी हद तक बढ़ाएगा। 

कैसे करें इस फीचर्स का इस्तेमाल

  • अगर आप भी इस फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास OnePlus 13 सीरीज का फ़ोन होना चाहिए। 
  • इस सीरीज में आपको Plus Key बटन नाम का भी AI फीचर्स देखने को मिलेगा, जिसे आपको एक्टिवेट करना होगा।  
  • अगर यह फीचर्स फ़ोन में मौजूद नहीं है तो इसके लिए आप तीन उंगलियों से स्क्रीन पर ऊपर की ओर स्वाइप करके इसे एक्टिव कर सकते है। 
  • यह फीचर्स खास तरह के AI टूल्स से लैस है, जो आपको महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करने में मदद करता है।
OnePlus 13 Series Price
OnePlus 13 Series Price

OnePlus 13 Series की कीमत

OnePlus 13 सीरीज में दो मॉडल शामिल है। जहाँ, OnePlus 13 को तीन स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध किया है, जिसमे 12GB+256GB की कीमत ₹64,999, 16GB+512GB की कीमत ₹71,999 और 24GB+1TB की कीमत ₹84,999 है। 

वहीँ, OnePlus 13R को दो ही स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 12GB+256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹42,997 और 16GB+512GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹47,997 है।

ये भी पढ़े !


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।