OnePlus 13 vs Pixel 10: साल 2025 के शुरुआत में ही OnePlus 13 को पेश किया गया था, जो एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस फ़ोन को टक्कर देने के लिए गूगल ने अपनी Pixel 10 को मार्केट में उतारा है। OnePlus 13 में 50MP का पेरस्कोप लेंस और Snapdragon 8 Elite का प्रोसेसर दिया गया है। वहीँ, Pixel 10 में 48MP क पेरिस्कोप लेंस और Tensor G5 का चिपसेट देखने को मिलता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
OnePlus 13 vs Pixel 10: डिस्प्ले ओर रेजोल्यूशन
OnePlus 13 में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्युलेशन 1440 x 3168 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 1600 nits तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Crystal Shield Super-Ceramic Glass का प्रोटेक्शन दिया गया है।
जबकि, Pixel 10 में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 1080 x 2424 रेज्युलेशन पिक्सल, HDR10+ और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन लगा हुआ है, तो इस डिस्प्ले को सुरक्षित रखता है।

OnePlus 13 vs Pixel 10: प्रोसेसर और स्टोरेज
OnePlus 13 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 4.32 GHz क्लाउड स्पीड तकनीक पर रन करता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे SD कार्ड के जरिये 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
जबकि, Pixel 10 में Google Tensor G5 प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। इसमें कोई क्लाउड स्पीड टेक्नोलॉजी का सपोर्ट नहीं दिया गया है।
OnePlus 13 vs Pixel 10: कैमरा सेटअप
OnePlus 13 में OIS और Sony LYT-808 सेंसर वाला 50MP का पेरिस्कोप कैमरा दिया गया है। इसके आलावा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस देखने को मिल जाता है। इसमें सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। वहीँ, वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K @ 60 fps तक का सपोर्ट दिया गया है।
जबकि, Pixel 10 में 48 MP का पेरिस्कोप लेंस दिया गया है, जो OIS के साथ आता है। इसमें 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। अगर आप वीडियो क्रिएटर्स है तो इस फ़ोन में 4K @ 60 fps का सपोर्ट और फ्रंट में 10.5MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।
OnePlus 13 vs Pixel 10: बैटरी और चार्जिंग फीचर्स
OnePlus 13 में 6000mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है। यह बैटरी लाइफ 100W सुपरवूक चार्जिंग, 50W एयरवूक वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
जबकि, Pixel 10 में 4970mAH की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। चार्जिंग फीचर्स कि बात करे तो इस डिवाइस में 30W फ़ास्ट चार्जिंग और 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग दिया गया है।

OnePlus 13 vs Pixel 10: ऑपरेटिंग सिस्टम और कनेक्टिविटी फीचर्स
OnePlus 13 में Android 15-बेस्ड Oxygen OS का सपोर्ट मिलता है, जो AI फीचर्स से लैस है। वहीँ, Pixel 10 में Android 16 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है, जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के लिए अच्छा माना जाता है। दोनों में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया हैं।
OnePlus 13 vs Pixel 10: कीमत
OnePlus 13 को भारत में तीन स्टोरेज वैरियंट में लांच किया गया है। इसके बेस वैरियंट 12GB+256GB की कीमत ₹69,998, सेकेंड बेस वैरियंट 16GB+512GB की कीमत ₹76,999 और टॉप वैरियंट 24GB+1TB की कीमत ₹89,999 रखा गया है।
जबकि, Pixel 10 को फिलहाल सिंगल वैरियंट में लांच किया गया है। इसके12GB+256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹79,999 रखा गया है। दोनों फ़ोन के बेस वैरियंट की कीमत में 10,000 रूपए का फर्क है।
ये भी पढ़े !
iQOO 15 5G Vs OnePlus 15 5G: प्रीमियम बजट में कौनसा स्मार्टफोन होगा बेहतर, इस कम्पेरिजन से समझें
Realme 15 vs Vivo T4: 25,000 रूपए के बजट में कौन है बेहतर, इस कम्पेरिजन से समझें
OnePlus 15 Vs iPhone 17: कौनसा फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनेगा शानदार ऑप्शन, कंपेरिजन में समझें
Redmi 15 5G vs Poco M7 Plus 5G: कौनसा मिडरेंज स्मार्टफोन आपके लिए है बेहतर, देखें कंपैरिजन