OnePlus 13s: आज के समय में AI इतना विकसित हो गया है कि अब सभी टेक कंपनी अपने फ़ोन में AI फीचर्स को शामिल कर रहे है। उम्मीद है कि, आने वाले सभी Android, Fleship और iOS फ़ोन में AI फीचर्स देखने को मिल सकते है। इसी बीच Oneplus नया फ़ोन OnePlus 13s को भारत में लांच करने वाला है, जिसमे यूजर को Android आधारित OxygenOS ओपेरटिंग सिस्टम के साथ कई जबरदस्त AI फीचर्स जैसे कि, AI Boost, AI Clear Face, AI Unblur और AI Reflection Eraser देखने को मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि, यह फ़ोन मार्केट में 5 जून को दस्तक दे सकता है।
इतना ही नहीं, कंपनी अपने अपकमिंग फ़ोन OnePlus 13s में Snapdragon 8 Elite का चिप, 6500mAh की दमदार बैटरी और 50MP का शानदार कैमरा दे सकता है। यह फ़ोन उन यूजर के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, जो 50 हज़ार के बजट में एक प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है, तो चलिए इसके संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।

OnePlus 13s के लीक स्पेसिफिकेशन्स
इस प्रीमियम फ़ोन में 6.32 इंच का कर्व AMOLED Display देखने को मिल सकता है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 2160 पिक्सल होगा। Oneplus इस डिस्प्ले को 120 Hz Refresh Rate और 240 Hz Touch Sampling Rate के साथ मार्केट में उतार सकता है। यह डिवाइस Android v15 पर के साथ लांच हो सकता है, जिसके साथ में Display Fingerprint Sensor का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। कंपनी इस फ़ोन को 6260mAh की बड़ी बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ लांच करेगा।
Category | Specification |
General | Android v15 |
Display | 6.32 inches, 1440 x 2160 px, 120 Hz Display with Punch Hole |
Camera | 50 MP + 50 MP Dual Rear & 32 MP Front Camera |
Processor | Snapdragon 8 Elite, Octa Core, 4.32 GHz Processor |
Connectivity | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Wi-Fi, NFC, IR Blaster |
Battery | 6260 mAh Battery with 80W Fast Charging |
Storage | 12 GB RAM, 256 GB inbuilt |
Expected Price | ₹49,990 |
गेमिंग के लिए भी यह फ़ोन काफी ताकतवर रहने वाला है, क्यूंकि इस फ़ोन में Snapdragon 8 Elite का प्रोसेसर दिया जायेगा, जो 4.32 GHz तकनीक पर रन करने की क्षमता रखता है। इसमें 50MP + 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जो OIS और Sony सेंसर के साथ आ सकता है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 32MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़े ! Xiaomi Civi 5 Pro: धांसू फीचर्स के साथ में 22 मई को होगा लांच, देखे लीक फीचर्स और कीमत

मिलेगा Android आधारित OxygenOS का सपोर्ट, जो देगा कई बेहतरीन AI फीचर्स
OxygenOS एक पावरफुल एंड्रॉइड आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे कंपनी AI-बेस्ड फीचर्स के साथ लांच करने जा रही है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम, गेमिंग के साथ-साथ AI यूजर के लिए भी शानदार साबित होने वाला है।
बात करें OnePlus 13s 5G फ़ोन में मिलने वाले फीचर्स की तो इसमें AI Boost, AI Clear Face, AI Unblur और AI Reflection Eraser शामिल है।
- AI Boost में यूजर कम-रिज़ॉल्यूशन या क्रॉप की गई फोटोज की गुणवत्ता को सुधार करके उसे उन्हें 4K रिज़ॉल्यूशन तक बढ़ाया का सकता है।
- AI Clear Face को OnePlus 13s 5G के फ्रंट कैमरा में फिट किया है, जिससे यूजर हाई क्विलटी में सेल्फी को क्लिक कर सकता है।
- AI Unblur और AI Reflection Eraser लगभग मिलता-जुलता ही है। इसमें फोटो की क्विलटी को कम या अधिक करने के लिए AI Editor का इस्तेमाल किया गया है। यह फीचर्स ख़ास रूप से रील्स बनाने और फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए तैयार किया गया है।
OnePlus 13s भारत में कब होगा लांच
हालिया रिपोर्ट में कंपनी ने पूरी तरह से पुस्टि कर दिया है कि, OnePlus 13s 5G फ़ोन को भारत में 5 जून 2025 को लांच करेगा। Oneplus का यह फ़ोन लांच होने के बाद कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर लिस्टेड होगा। इसके बाद इस डिवाइस को Flipkart और Amazon जैसे ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध किया जायेगा।
OnePlus 13s के संभावित कीमत
कंपनी की मानें तो, इस अपकमिंग फ़ोन को 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरियंट में लांच करेगा, जिसकी संभावित कीमत ₹49,990 हो सकती है। इस बात का खास ध्यान रखें की हमने जो कीमत बताई है, वो सिर्फ संभावित है। इसके विषय में कंपनी ने पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है।
ये भी पढ़े ! 27 मई को भारत में लांच होगा Realme GT 7 Dream Edition, जाने क्या होगा खाश