OnePlus 13S Vs OnePlus 13T: टेक कंपनी Oneplus ने अपने 13 सीरज को गलोबल मार्केट में पेश कर दिया है। अब खबर आ रही है कि, इस सीरीज को इंडियन मार्केट में भी लांच किया जा सकता है, जिसमे OnePlus 13S और OnePlus 13T 5G स्मार्टफोन शामिल है। कई मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि, इस फ़ोन को 5 जून 2025 तक लांच किये जानें की उम्मीद है।
13S में यूजर को 6.32 इंच का Amoled Display और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। वहीँ, 13T मॉडल में भी 120Hz रिफ्रेश रेट और 6.32 इंच का Amoled Display दिया जा सकता है। अब सवाल आ रहा है कि, इन दोनों स्मार्टफोन में किसे खरीदना बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
OnePlus 13S Vs OnePlus 13T: किसका डिस्प्ले है बेहतर
दोनों ही स्मार्टफोन में यूजर को 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1440 x 2160 का रेज्युलेशन पिक्सल मिलने की सम्भावना है। हालाँकि, कंपनी ने Android v15 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर ऑफिशल रूप से पुस्टि नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि इसको लेकर के भी जल्द खुलासा कर दिया जायेगा। दोनों ही फ़ोन्स में Display Fingerprint Sensor, Punch Hole Display और 411 ppi फीचर्स देखने को मिल जायेगा।

OnePlus 13S Vs OnePlus 13T: किसका कैमरा है लाजवाब
फोटोग्राफी के लिए OnePlus 13S 5G स्मार्टफोन में यूजर को डूअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलने की उम्मीद है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लैंस शामिल किया जा सकता है। और इस फ़ोन के फ्रंट साइड में 32MP का सेल्फी सेंसर मिलने की सम्भवना है।
वहीँ, OnePlus 13T 5G फ़ोन में भी 50MP का प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रा वाइड लैंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। कैमरा के मामलों में दोनों स्मार्टफोन शानदार विकल्प बन सकता है।
ये भी पढ़े ! Oppo K13 Turbo 5G स्मार्टफोन जल्द होगा लांच, मिलेगा RGB लाइट्स का भरपूर मज़ा
OnePlus 13S Vs OnePlus 13T: किसके चिपसेट में है दम
OnePlus 13S 5G में गेमिंग के लिए Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर का उपयोग किया जायेगा, जो 4.32 GHz तकनीक के साथ मार्केट में तहलका मचाएगा। और डाटा को स्टोर करने के लिए इस फ़ोन में 12GB का वर्चुअल रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमें 6260mAh की दमदार बैटरी और 80W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक दिया जा सकता है।
वहीँ, OnePlus 13T में 4.32 GHz का तकनीक प्रदान करेगा, जो Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर को सपोर्ट करेगा। और डाटा स्टोर करने के लिए इसमें 12GB रैम और 256GB का स्टोरेज दिया जा सकता है। यह फ़ोन भी 6260mAh की बड़ी बैटरी और फ़ास्ट चार्जर के साथ पेश होगा।

OnePlus 13S Vs OnePlus 13T: मिलेगा AI का भरपूर फायदा
13s मॉडल में कई AI फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसमे AI Boost शामिल है। यह फीचर्स कम-रिज़ॉल्यूशन या क्रॉप की गई फोटोज की ख़राब गुणवत्ता को सुधारकर उन्हें 4K रिज़ॉल्यूशन में बदल देता है। इसके आलावा फ़ोन के फ्रंट में AI Clear Face AI फीचर्स दिया है, जिससे यूजर हाई क्विलटी में सेल्फी को क्लिक कर सकता है। इसके आलावा AI Unblur और AI Reflection Eraser का भी सपोर्ट में जाता है, जसिका इस्तेमाल फोटो की क्विलटी को कम या अधिक करने के लिए किया गया है।
वहीँ, OnePlus 13T फ़ोन में इमेज एडिटिंग जैसे कई शानदार फीचर्स दिए है, जो रिफ्लेक्शन को हटाने का काम करता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में AI सजेस्टेड का भी फीचर्स दिया जायेगा। इस स्मार्टफोन में AI रिफ्लेक्शन इरेजर और AI सजेस्टेड का भी फीचर्स दिया जायेगा।
OnePlus 13S Vs OnePlus 13T: क्या हो सकता है कीमत
कंपनी ने अभी तक इन दोनों स्मार्टफोन को भारत में लांच नहीं किया है, जिससे इस फ़ोन की कीमत का पता लगा पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन, इसके संभावित कीमत की बात करें तो OnePlus 13S 5G स्मार्टफोन को ₹49,990 और OnePlus 13T 5G फ़ोन को ₹39,990 की कीमत पर लांच किया जा सकता है।
OnePlus 13S For India 🇮🇳
— Sufiyan Technology (@RealSufiyanKhan) May 24, 2025
32MP Front With 4K Recording
5850mAh Battery
OnePlus 13T For China 🇨🇳
16MP Front 1080p Recording
6260mAh Battery pic.twitter.com/yDe1QkiRTP
ये भी पढ़े ! Oneplus Nord 5: 30 हज़ार में मिलेगा AI फीचर्स और मल्टीटास्किंग का जबरदस्त कॉम्बिनेशन