OnePlus 13s vs Poco F7: जून में ग़दर मचाने आ रहा है ये दो 5G स्मार्टफोन, जानें कौन किसपे पड़ेगा भारी 

OnePlus 13s vs Poco F7: अगर आप भी 40,000 से 50,000 के बजट में एक दमदार फ़ोन खरीदने की सोच रहे है, तो कुछ दिन और इंतज़ार कर लें। दरअसल, जानी मानी टेक कंपनी OnePlus और Poco जून में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन लांच करने वाला है, जिसमे शानदार कैमरा, पावरफुल चिपसेट और अच्छी बैटरी लाइफ देखने को मिलेगा। 

लीक्स फीचर्स की बात करें तो दोनों ही फ़ोन लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ भारत में दस्तक देगा, जो गेमिंग यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प साबित रहने वाल है। हालाँकि, दोनों ही फ़ोन के फीचर्स और कीमत में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिलेगा। तो चलिए जानते है कि, दोनों स्मार्टफोन में आपके लिए बेहतरीन विकल्प कौनसा साबित होगा। 

OnePlus 13s vs Poco F7: किसके डिस्प्ले में मिलेगा सबसे ज्यादा स्मूथनेस 

OnePlus 13s के लीक्स डिस्प्ले की बात करें तो इस फ़ोन में 6.32 इंच का Full HD Plus LTPO AMOLED Display देखने को मिल सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1440 x 2160 पिक्सेल्स है और 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है। इस फ़ोन में 240 Hz Touch Sampling Rate का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा।   

वहीँ, Poco F7 स्मार्टफोन में 1220 x 2712  रेज्युलेशन पिक्सेल्स और 144Hz Refresh Rate सपोर्ट दिया जा सकता है। यह फ़ोन 6.72 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो काफी स्मूदनेस और ब्राइटनेस प्रदान करेगा।   

OnePlus 13s vs Poco F7: दोनों में से किसका प्रोसेसर होगा पावरफुल 

गेमिंग के मामलों में दोनों ही फ़ोन काफी शानदार और पावरफुल रहने वाला है। जहाँ OnePlus 13s में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 4.32 GHz तकनीक पर चलने की क्षमता रखता है। वहीँ, Poco F7 स्मार्टफोन में भी Qualcomm Snapdragon 8s Elite प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। 

हालाँकि, यह फ़ोन Octa Core तकनीक पर रन करने की क्षमता रखता है, जो 4.32 GHz थोड़ा कम है। 13s में यूजर को 12GB का रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया है। वहीँ, पोको के F7 मॉडल में 8GB का वर्चुअल रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। 

ये भी पढ़े ! Samsung Galaxy M36: मिलेगा One UI 7.0 का स्मार्ट फीचर्स और Knox का दमदार सेफ्टी सिस्टम, जाने कीमत 

OnePlus 13s vs Poco F7: दोनों में से किसका कैमरा फीचर होगा बेहतरीन 

OnePlus 13s में मिलने वाले कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे OIS वाला 50MP + 50MP का प्राइमरी कैमरा और अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इस फ़ोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता सकता है, जो Sony सेंसर के साथ आएगा।   

वहीँ, Poco F7 के रियर में तीन कैमरा सेंसर मिलेगा, जिसमे 50MP + 13MP + 8MP शामिल है। तीनो ही कैमरा में OIS का सपोर्ट दिया जा सकता है और इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। यह फ़ोन 4K @ 60 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।  

OnePlus 13s vs Poco F7: दोनों में से किसकी बैटरी ज्यादा चलेगा 

बैटरी लाइफ की बात करें तो OnePlus के 13s मॉडल में 6260mAh की बड़ी बैटरी मिल सकता है, जिसके साथ में 80W का SUPERVOOC Charging तकनीक भी दिया जा सकता है। वही, पोको के F7 मॉडल में 7500mAh की बाहुबली बैटरी दिया जा सकता है, जो 90W Turbocharger से लैस होगा।   

OnePlus 13s vs Poco F7: दोनों में से कोन सा फ़ोन सस्ते में होगा लांच 

अभी तक ब्रांड के तरह से दोनों फ़ोन के लांच डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, उम्मीद है की सोनो ही स्मार्टफोन जून के मध्य में एंट्री कर सकता है। अगर OnePlus 13s के अनुमानित कीमत की बात करें तो यह 50,000 के अंदर और Poco F7 30,000 से 35,000 के बजट में लांच किया जा सकता है। 

OnePlus 13s vs Poco F7: आपके लिए कौन सा फ़ोन होगा बेहतर  

दोनों ही स्मार्टफोन अपने-अपने प्राइस रेंज में बेस्ट ऑप्शन है। लेकिन, अगर आप Oneplus का प्रीमियम फोन लेना चाहते है, जो पावरफुल प्रोसेसर के साथ लंबी बैटरी लाइफ दे सके तो OnePlus 13s को आप चुन सकते है। वहीँ, अगर आप 35,000 हज़ार के बजट में एक कैमरा फ़ोन चाहते है, तो Poco F7 5G की तरफ रुख मोड़ सकते है।  

ये भी पढ़े ! Tecno Pova Curve 5G: 15000 में मिलेगा AI से लैस स्मार्टफोन, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ देखें पहली झलक


Janvi Singh

जनवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।