OnePlus 13s Vs Vivo X200 FE: OnePlus 13s के बाद Vivo X200 FE को भारत में लांच किया गया। दोनों ही स्मार्टफोन एक जैसा प्राइस रेंज में आता है। दोनों ही फ़ोन अपने ग्लैमरस लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ मार्केट में तबाही मचा रहा है।
अगर आप भी सोच रहे है कि इन दोनों फ्लैगशिप फ़ोन्स में कौन ऑप्शन आपके लिए बेहतर होगा तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, आज हम आपके लिए इन दोनों फ़ोन्स के बीच कम्पेरिजन लेकर आये है, जिससे आप यह तय कर पाएं कि आपके लिए कौनसा फ़ोन सबसे अच्छा रहेगा।
OnePlus 13s Vs Vivo X200 FE: डिस्प्ले
OnePlus 13s में 6.32-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 2640 x 1216 रेज्युलेशन पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 तक निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल जाता है। इसमें अंडर-स्क्रीन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट मिल जाता है।
Vivo X200 FE में 1.216 × 2,640 रेज्युलेशन पिक्सल्स वाली AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 6.31 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है।

OnePlus 13s Vs Vivo X200 FE: कैमरा
OnePlus 13s में एफ/1.8 अपर्चर और 24mm फोकल लेंथ वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो Sony LYT700 सेंसर और OIS सपोर्ट से लैस है। इसके आलावा, एफ/2.0 अपर्चर और 2x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP का टेलीफोटो लेंस देखने को मिलता है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है।
Vivo X200 FE में Zeiss कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमे 50MP का Zeiss IMX921 प्राइमरी लेंस, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस देखने को मिलता है। सेल्फी के लिए इस फ़ोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
OnePlus 13s Vs Vivo X200 FE: प्रोसेसर
OnePlus 13s को एंडरॉयड 15 पर बेस्ड OxygenOS 15.0 सॉफ्टवेयर अपडेट पर लांच किया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 8 Elite दिया गया है, जो 4.32GHz क्लॉक स्पीड पर काम करता है। यह फ़ोन 16GB वर्चुअल रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Vivo X200 FE में Dimensity 9300 Plus चिपसेट का उपयोग किया गया है, जो 3.25 GHz टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB + 16GB वर्चुअल रैम और 256GB + 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

OnePlus 13s Vs Vivo X200 FE: बैटरी
OnePlus 13s में 5058mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 80W superwook charging के साथ आता है। वहीँ, Vivo X200 FE में 6500mAh की बाहुबली बैटरी दिया गया है, जो 90W फ्लैश चार्जर के साथ आता है।
OnePlus 13s Vs Vivo X200 FE: कीमत
OnePlus 13s को भारत में दो स्टोरेज वैरियंट के साथ लांच किया है, जिसमे 12GB+256GB की कीमत ₹54,998 और 12GB+512GB की कीमत ₹59,998 है। इसके आलावा, Vivo X200 FE को भी दो ही स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 12GB+256GB की कीमत ₹54,999 और 16GB+512GB कीमत ₹59,999 है। दोनों ही फ़ोन्स आपको ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़े !
Vivo X200 FE Review: 60,000 रूपए के बजट में यह फ्लैगशिप फ़ोन आपके लिए कितना है बेहतर, रिव्यु से समझे
Vivo X Fold 5 and Vivo X200 FE हुआ लांच, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स