OnePlus 15 के कलर वैरियंट और स्टोरेज वैरियंट हुए लीक, जानें कब होगी लांच

OnePlus 15 Color Options Leak: वनप्लस जल्द अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को मार्केट में पेश कर सकती है। हालाँकि, कंपनी ने लांच से पहले ही इसके कलर वैरियंट और स्टोरेज वैरियंट को लीक कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि इस डिवाइस को 3 प्रीमियम कलर और 5 स्टोरेज वैरियंट में पेश कर सकती है। 

इसके आलावा, इस फ़ोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी लाइफ और Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 का पावरफुल चिपसेट मिल सकता है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

OnePlus 15 Color Options
OnePlus 15 Color Options

OnePlus 15 के कलर वैरियंट और स्टोरेज वैरियंट

वनप्लस के इस फ्लैगशिप फ़ोन को 3 लाइटवेट और प्रीमियम कलर में लांच किया जायेगा। इसमें ब्लैक, पर्पल और टाइटेनियम जैसे शानदार कलर्स ऑप्शन शामिल है।वहीँ, डाटा स्टोर करने के लिए 5 अलग-अलग स्टोरेज वैरियंट देखने को मिलेंगे, जिसमे 12GB+256GB स्टोरेज, 12GB+512GB स्टोरेज, 16GB+256GB स्टोरेज, 16GB+512GB स्टोरेज और 16GB+1TB स्टोरेज शामिल होंगे। 

OnePlus 15 के फीचर्स

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ्लैगशिप डिवाइस में 6.78-inch 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी, जो गेमिंग और वीडियो देखने वाले यूजर के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगा। बेहतरीन पर्फोमन्स के लिए Snapdragon 8 Elite 2 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जो 12GB + 16GB रैम और 256GB + 1TB इंटरनल स्टोरेज से लैस रहेगा। 

इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे प्राइमरी लेंस, अल्ट्रावाइड लेंस और टेलीफोटो लेंस शामिल है। फिलहाल इसके फ्रंट कैमरा को लेकर कोई पुस्टि नहीं किया गया है। फ़ोन को पावर देने के लिए 7300mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, जो 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। पानी और धुल-कण से बचाव के लिए IP68/69 वॉटर रेजिस्टेंस का सपोर्ट दिया जायेगा। 

OnePlus 15 Storage Variant
OnePlus 15 Storage Variant

कब होगा लांच

वनप्लस जल्द ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को मार्केट में लांच कर सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2026 के शुरुआत तक में इस डिवाइस को पेश कर दिया जायेगा। फिलहाल कंपनी ने इसके सटीक लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। 

ये भी पढ़े !

Xiaomi 16 सीरीज 3C सर्टीफिकेशन्स पर हुआ स्पॉट, 100W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद

Vivo V60 Lite 5G में मिलेगा 6500mAh बैटरी के साथ 90W का फ़ास्ट चार्जर, जानें डिटेल

प्रीमियम फीचर्स के साथ सभी स्मार्टफोनो की वाट लगाने आ रहा Realme का ये फ्लैगशिप सीरीज


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।