OnePlus 15: Mist Purple, Absolute Black और Sand Dune कलर में करेगा धमाकेदार एंट्री

OnePlus 15 Colour Options: वनप्लस 15 को चीन में 27 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। फोन में 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ 165Hz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 7,300mAh बैटरी है। यह 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। प्इस फोन में Mist Purple, Absolute Black और Original Sand Dune कलर ऑप्शन्स देखने को मिलेंगे, तो आइये जानते है।

OnePlus 15 में मिलेंगे तीन शानदार कलर ऑप्शन

OnePlus 15 को तीन खूबसूरत कलर ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा, जिसमे Mist Purple (मिस्ट पर्पल), Absolute Black (एब्सोल्यूट ब्लैक) और Original Sand Dune (ओरिजिनल सैंड ड्यून) शामिल है। इन कलर्स में OnePlus ने एक नया डिजाइन लैंग्वेज अपनाया है जो प्रीमियम और एलीगेंट दोनों है।

OnePlus 15 Colour Variant

OnePlus 15 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

ऑफिशियल इमेजेज़ में OnePlus 15 को सेंटर होल-पंच डिस्प्ले और हल्के कर्व्ड एज के साथ दिखाया गया है।

फोन के रियर साइड में स्क्वेयर-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाला OLED पैनल मिलेगा, जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

OnePlus 15 को Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से पावर दी जाएगी, जो 3nm आर्किटेक्चर पर बना है। यह चिपसेट OnePlus के पिछले फ्लैगशिप्स की तुलना में ज्यादा एफिशिएंट और तेज़ है। Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ यूज़र्स को बेहतर थर्मल मैनेजमेंट, हाई परफॉर्मेंस कोर और अल्ट्रा-फास्ट GPU मिलेगा।

OnePlus 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 50MP सेकेंडरी कैमरा, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल है।  यह सेटअप OnePlus को कैमरा कम्पटीशन में काफी आगे ले जा सकता है, क्योंकि इस बार कंपनी ने केवल सेंसर क्वालिटी ही नहीं बल्कि सॉफ्टवेयर ट्यूनिंग पर भी ध्यान दिया है।

वही, फ्रंट में 32MP या 16MP सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है, जो AI ब्यूटी और HDR मोड के साथ आएगा। इस फ़ोन को 7,300mAh की बैटरी के साथ उतारा जायेगा। चार्जिंग के लिए इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।

OnePlus 15 Colour
OnePlus 15 Colour

कब होगा लांच?

एक रिपोर्ट से पता चला है कि, OnePlus 15 को गलोबल बाजार में नवंबर 2025 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus 15 की शुरुआती कीमत चीन में ¥3,499 (लगभग ₹41,000) के आसपास हो सकती है। भारत में यह कीमत ₹42,999 से ₹44,999 के बीच रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े !

Redmi K90 और K90 Pro Max की लांच डेट हुई कन्फर्म, यहाँ जानें डिटेल

प्रीमियम डिज़ाइन और प्रो-लेवल कैमरा सेटअप के साथ धमाल मचाने आया OPPO Find X9 Pro, जानें डिटेल

23 अक्टूबर को चीन में लांच होगा Redmi K90 Pro Max, जानें डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।