OnePlus 15: पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने अपने फ्लैगशिप फ़ोन OnePlus 15 को हाल ही में लाइनअप किया गया है। अब इस डिवाइस को Geekbench पर भी स्पॉट किया जा चूका है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि इस फ्लैगशिप फ़ोन को जल्द मार्केट में पेश कर सकती है।
लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि इस डिवाइस को Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट के साथ मार्केट में लांच कर सकती है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

OnePlus 15 इस सर्टीफिकेशन्स पर हुआ लिस्ट
वर्तमान समय में OnePlus 15 को बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर स्पॉट किया गया है। इस फ्लैगशिप फ़ोन को मॉडल नंबर PLK110 के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग की मानें तो इस डिवाइस में ऑक्टाकोर Qualcomm का Armv8 चिपसेट दिया जा सकता है। लिस्टिंग के दौरान इस फ़ोन का सिंगल-कोर पर्फोमन्स में 639 प्वाइंट और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस में 1,871 प्वाइंट मिले हैं।
OnePlus 15 (PLK110) on geekbench :
— Tech Devloper (@Tech_Devloper) August 29, 2025
✅ Snapdragon 8 Elite 2 OR
8 Elite Gen 5 (SM8850)
🔴 Low score because test is done at low ⏰speed
✅ Android 16, 16GB RAM
✅ 1.5K flat LTPO OLED
✅ Ultrasonic FS
✅ ~7500mAh🔋~100W
✅ 50+50+50MP🤳32/50MP
✅ Rounded corners,Squarish 📸 module pic.twitter.com/ccyCKNheqI
Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट मिलने की उम्मीद
बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench से पता चला है कि वनप्लस के इस फ्लैगशिप फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 का पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है। OnePlus का यह फ़ोन गेमचेंजर फ़ोन साबित होने वाला है। यह प्रोसेसर 3.63 GHz से 4.61 GHz तक क्लाउड स्पीड तकनीक की क्षमता प्रदान करेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 16GB रैम और 256B इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।
OnePlus 15 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Geekbench सर्टीफिकेशन्स के अनुसार, इस फ्लैगशिप फ़ोन में LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1440 x 3168 पिक्सल होगा। यह डिस्प्ले Crystal Shield Super-Ceramic Glass प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है।
इसमें तीन कैमरा सेंसर दिए जा सकते है, जिसमे OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके आलावा, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। इस फ़ोन में Sony LYT-808 सेंसर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

अगर आपको विओग्राफी का बहुत शोक है तो इस डिवाइस में 4K @ 60 fps तक का सपोर्ट मिल सकता है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें पावर बैकअप के लिए 7000mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि इस फ़ोन में सुपरवूक चार्जिंग, एयरवूक वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
जल्द होगा लांच
OnePlus अपने फ्लैगशिप डिवाइस को बहुत जल्द मार्केट में पेश कर सकती है। हालाँकि, कंपनी ने अभी तक इसके लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। कीमत की बात करें तो इस फ्लैगशिप फ़ोन को 60,000 रूपए से 70,000 रूपए की शुरुआती कीमत में लांच कर सकती है।
ये भी पढ़े !
प्रीमियम फीचर्स के साथ सभी स्मार्टफोनो की वाट लगाने आ रहा Realme का ये फ्लैगशिप सीरीज
Xiaomi 16 सीरीज 3C सर्टीफिकेशन्स पर हुआ स्पॉट, 100W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद
4 सितंबर को लांच होगा Huawei का तीन बार मुड़ने वाला फोल्डेबल फ़ोन, जानें इसकी खासियत