OnePlus 15 Vs iPhone 17: कौनसा फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनेगा शानदार ऑप्शन, कंपेरिजन में समझें

OnePlus 15 Vs iPhone 17: Apple ने हाल ही में अपने 17 सीरीज के लांच डेट का ऐलान किया है, जिसे मार्केट में 9 सितंबर को पेश किया जायेगा। इस सीरीज में यूजर को चार मॉडल देखने को मिलेंगे। इस सीरीज के बेस मॉडल iPhone 17 को टक्कर देने के लिए OnePlus नया फ्लैगशिप फ़ोन पर काम कर रही है। 

इस फ़ोन को मार्केट में OnePlus 15 के नाम से लांच करेगी। दोनों ही डिवाइस में 12GB रैम और 50MP का शानदार कैमरा सेटअप दिया जायेगा। OnePlus 15 में 7000mAh दमदार बैटरी दिए जाने की बात चल रही है। जबकि, iPhone 17 में 4190mAH की बैटरी मिलने की उम्मीद है।

OnePlus 15 Vs iPhone 17: डिस्प्ले ओर रेजोल्यूशन

अनुमान लगाया जा रहा है कि OnePlus 15 में 1.5K रिजॉल्यूशन वाली फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले के साइज को रिवील नहीं किया है। यह फ्लैगशिप फ़ोन प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में दस्तक दे सकता है। 

जबकि, iPhone 17 में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1200 x 2600 पिक्सल होगा। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। 

OnePlus 15 Vs iPhone 17 Display
OnePlus 15 Vs iPhone 17 Display

OnePlus 15 Vs iPhone 17: मिलेंगे शानदार कैमरा सेटअप

OnePlus 15 में फोटोग्राफी के लिहाज से 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमे प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड लेंस और टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए भी शानदार कैमरा देखने को मिलेंगे। 

वहीँ, iPhone 17 में डुअल कैमरा सेटअप दिए जायेंगे, जिसमे 50MP का मेन कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K @ 24 fps तक का सपोर्ट मिल सकता है। सेल्फी लवर के लिए 24MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 

OnePlus 15 Vs iPhone 17: पावरफुल प्रोसेसर मिलने की उम्मीद 

पर्फोमन्स के लिहाज से OnePlus 15 में Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट दिया जायेगा, जो गेमिंग और भारी कामो को करने के लिए उपयुक्त साबित होगा। इसमें Adreno 840 GPU का भी सपोर्ट मिलेगा। 

जबकि, iPhone 17 में एप्पल का लेटेस्ट चिपसेट Apple Bionic A19 दिया जायेगा। यह प्रोसेसर एंड्राइड फ़ोन की तुलना में काफी पावरफुल रहने वाला है। 

OnePlus 15 Vs iPhone 17: रैम और स्टोरेज

दोनों ही डिवाइस में डाटा स्टोर करने के लिए 12GB और 16GB तक रैम का सपोर्ट मिलेगा। इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256GB + 512GB तक का सपोर्ट मिलेगा, जिसे SSD कार्ड के माध्यम से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

OnePlus 15 Vs iPhone 17: बैटरी लाइफ और चार्जिंग फीचर्स

फ़ोन को पावर देने के लिए OnePlus 15 में 7000mAH की दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है। यह बैटरी लाइफ सिंगल चार्ज पर अच्छा-खासा बैकअप प्रदान करेगी। फ़ोन को चार्ज करने के लिए 100W का फ़ास्ट चार्जिंग फीचर्स दिया जा सकता है। 

वहीँ, iPhone 17 में सिर्फ 4190mAh की ही बैटरी लाइफ देखने को मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इस फ्लैगशिप फ़ोन में फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा, जो कम समय में फ़ोन को फुल चार्ज करने की क्षमता प्रदान करेगा। 

OnePlus 15 Vs iPhone 17 Camera
OnePlus 15 Vs iPhone 17 Camera

OnePlus 15 Vs iPhone 17: कब होगा लांच

91Mobile मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि OnePlus 15 को चीन में अक्टूबर 2025 में लॉन्च कर सकती है। इसके बाद इस डिवाइस को भारत में पेश किया जायेगा। फिलहाल इसके सटीक लांच तारीख का खुलासा नहीं किया है। 

जबकि, iPhone 17 को गलोबल मार्केट में 9 सितंबर 2025 को लांच करने की बात चल रही है। वहीँ, भारत में इसकी लांच डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़े !

Redmi 15 5G vs Poco M7 Plus 5G: कौनसा मिडरेंज स्मार्टफोन आपके लिए है बेहतर, देखें कंपैरिजन

Infinix HOT 60i 5G vs Tecno Spark Go 5G: कौनसा मिडरेंज फ़ोन्स आपके लिए है बेहतर, इस कम्पेरिजन से समझें

Poco M7 Pro vs Poco M7 Plus: 15 हज़ार से कम में कौनसा फ़ोन आपके लिए है बेस्ट, यहाँ जानें


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।