OnePlus 15R के धमाकेदार फीचर्स लीक, जानें मार्केट में कब होगा लांच

OnePlus 15R के ताज़ा लीक बताते हैं कि यह स्मार्टफोन गेमिंग और हाई परफॉर्मेंस यूज़र्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 165Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले और 7800mAh की बड़ी बैटरी की उम्मीद है। 

120W फास्ट चार्जिंग और IP69K रग्ड रेटिंग इसे मजबूती के मामले में भी खास बनाती है। स्टोरेज में 16GB RAM और 1TB UFS 4.1 विकल्प मिलने की संभावना है, जो इसे पावरफुल फ्लैगशिप-स्तरीय विकल्प बनाते हैं।

2026 का परफॉर्मेंस मॉन्स्टर?

लीक्स की मानें तो OnePlus 15R में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जाएगा, जो Qualcomm की टॉप-टियर परफॉर्मेंस चिप्स में शामिल माना जाता है। यह प्रोसेसर पावर, रॉ परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी के बीच बैलेंस बनाए रखने के लिए डिजाइन किया गया है।

इसके साथ फोन में LPDDR5X RAM का सपोर्ट देखने को मिलेगा, जो आज की फ्लैगशिप मेमोरी टेक्नोलॉजी है। कॉन्फिगरेशन में 16GB तक RAM और 1TB UFS 4.1 स्टोरेज की जानकारी सामने आई है। UFS 4.1 की वजह से ऐप-लोडिंग स्पीड, गेमिंग लोड टाइम और डेटा-रीड/राइट काफी तेज होने की उम्मीद है।

स्मूदनेस और ब्राइटनेस का पॉवरपैक कॉम्बो

OnePlus 15R के डिस्प्ले को लेकर भी बातें काफी दिलचस्प हैं। लीक के अनुसार इसमें 6.83-इंच का फ्लैट LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा डिस्प्ले की ब्राइटनेस लगभग 5000 निट तक बताई जा रही है।

LTPO टेक्नोलॉजी की वजह से फोन को डायनेमिक रिफ्रेश रेट मिलता है, जिसका लाभ यह होगा कि डिस्प्ले आपकी जरूरत के हिसाब से खुद ही 1Hz से लेकर 165Hz तक एडजस्ट हो सकेगा। 165Hz रिफ्रेश रेट गेमिंग के दौरान बेहद स्मूद और बिना लैग वाले एनीमेशन और विजुअल्स का अनुभव देगा।

OnePlus 15R Leak Specification
OnePlus 15R Leak Specification

लंबी रेस का असली खिलाड़ी

इस फोन की सबसे बड़ी ताकत इसकी बैटरी है। लीक्स के अनुसार OnePlus 15R में 7,800mAh की बहुत बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो आज के फ्लैगशिप फोन्स से कहीं बड़ी है। इस फ़ोन में 120W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। इससे फोन बेहद तेज़ी से चार्ज होकर लंबे समय तक चलने वाला बैकअप देगा।

मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप

कैमरा डिपार्टमेंट में OnePlus ने इस फोन को एक प्रैक्टिकल अप्रोच के साथ लाने की तैयारी की है। रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा, जिसके साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। वही, फ्रंट पर 16MP सेल्फी कैमरा expected है, जो वीडियो कॉल और सोशल मीडिया कंटेंट के लिए पर्याप्त है।

ड्यूरेबिलिटी और कनेक्टिविटी फीचर्स

लीक के अनुसार फोन को IP66, IP68 और यहां तक कि IP69K रेटिंग मिल सकती है। डिजाइन में मेटल फ्रेम और मजबूत बिल्ड की बात कही जा रही है, जिससे फोन हाथ में प्रीमियम और सॉलिड फील देगा। OnePlus 15R 5G सपोर्ट के साथ आएगा, और कनेक्टिविटी में Wi-Fi, NFC जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी। सॉफ्टवेयर की बात करें तो ग्लोबल वर्जन पर OxygenOS 16, जबकि चीन में ColorOS 16 के आने की उम्मीद है। Android 16 के साथ यह फोन नए AI फीचर्स और इंटरफेस अपग्रेड्स भी लाएगा।

लांच डेट और अनुमानित कीमत?

रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus 15R को 2026 की शुरुआत में भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो शुरुआती वेरिएंट की कीमत लगभग ₹43,000–₹49,999 के बीच रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े ! iQOO 15 बना पावर-एफिशिएंसी का किंग! OnePlus 15 और Xiaomi 15 Pro Max को मिल रही कड़ी चुनौती


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।