OnePlus 15s: इन दिनों OnePlus 15s अपने रापचिक फीचर्स को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। OnePlus एक बार फिर स्मार्टफोन की दुनिया में धमाल मचाने के लिए नए डिवाइस को लाने की तैयारी कर रहा है। लीक्स के अनुसार, इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलेगा, जो सुपरफास्ट परफॉर्मेंस और बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस देगा। फोन में 6.3 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले होगा, जो शानदार विजुअल क्वालिटी के साथ स्मूद स्क्रॉलिंग प्रदान करेगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

OnePlus 15s के फीचर्स हुए लीक
कहा जा रहा है कि OnePlus 15s में एक flat AMOLED डिस्प्ले होगा। यानी कि स्क्रीन का किनारा भारी तौर पर घुमावदार नहीं होगा, बल्कि सपाट होगा, जिससे देखने और पकड़ने में आराम होगा। डिस्प्ले के कोने rounded होंगे, जिससे फोन दिखने में प्रीमियम लगेगा। यह फ़ोन मिड-फ्रेम मेटल के साथ लांच होने की उम्मीद है, जिससे मजबूती और प्रीमियम फील दोनों मिलेंगे।
OnePlus 15s में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट होगा। यह Qualcomm का लेटेस्ट और टॉप-क्लास प्रोसेसर है, जो उन्नत प्रौद्योगिकी (3nm के मॉडेल) पर आधारित है। इसका काम होगा भारी गेमिंग, मल्टीटास्किंग, AI/ML ऐप्स इत्यादि पर बेहतर परफॉर्मेंस। इस फोन में 7,000mAh+ बैटरी होगी, जो यूजर को अच्छा बैकअप प्रदान करेगा।
इस डिवाइस को चार्ज करने के लिए 100W तक की फास्ट चार्जिंग तकनीक का भी सपोर्ट मिलेगा। यानी कि फोन जल्दी चार्ज होगा। इसके साथ wireless चार्जिंग मिलने की सम्भवना जताई गई है। इसमें फोटोग्राफी के लिहाज से 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। वही, सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

कब होगा लांच?
लीक्स के अनुसार, OnePlus 15s की लॉन्च मार्च-अप्रैल के आसपास हो सकती है। यानी कुछ महीनों में इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है। फिलहाल इसके सटीक लांच डेट और कीमत को लेकर स्पस्ट रूप से खुलासा नहीं किया है।
ये भी पढ़े !
भारत में 14 अक्टूबर को लांच होगा Honor X7d फ़ोन, जानें फीचर्स और कीमत
गेमर्स के लिए बादशाह बनकर आ रहा iQOO Neo 11 स्मार्टफोन, यहाँ जानिए डिटेल
Samsung Galaxy M17 5G की लांच डेट हुई कन्फर्म, भारत में इस दिन देगा दस्तक
