Samsung की मार्केट डाउन करेगा Oneplus 15T, मिलेगा Snapdragon का पावफुल प्रोसेसर

जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी OnePlus अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15T को मार्केट में OnePlus 13T के अपग्रेट वर्जन पर लांच करेगा। फिलहाल कंपनी के तरफ से इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आया है। 

लीक खबरों की माने तो गेमिंग यूजर के लिए यह फ़ोन काफी शानदार रहने वाला है। इसके आलावा, इस फ्लैगशिप फ़ोन का लुक भी काफी आकर्षक होने वाला है। साथ ही, इस फ़ोन में 50MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। 

Oneplus 15T Processor
Oneplus 15T Processor

Oneplus 15T में मिलेगा Snapdragon का नया प्रोसेसर

चीनी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार इस फ़ोन को OnePlus 15T के सक्सेसर पर बनाया जा रहा है। दरअसल, इस डिवाइस को लेटस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट के साथ लांच कर सकती है, जो हेवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग यूजर के लिए काफी शानदार रहेगा। कहा जा रहा है कि इसमें 4.32 GHz फ़ास्ट तकनीक भी मिल सकता है, जो 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा।  

Oneplus 15T में क्या होगा अलग

लीक हुई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस डिवाइस में 6.78-इंच की 1.5K डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसे कर्व्ड स्टाइल वाली डिस्प्ले पर बनाया जा रहा। यह डिस्प्ले कर्व्ड और फ्लैट LIPO पैनल के साथ मार्केट में दस्तक देगा। इसके आलावा, इस डिवाइस में 120Hz + 144Hz तक हाई रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट दिया जायेगा।

इसके बेक पैनल पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा, जिसमे OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल होगा। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K का सपोर्ट मिलेगा। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16MP या 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 7000mAh से 7500mAh तक की बड़ी बैटरी भी दिया जायेगा।

Oneplus 15T AI Features
Oneplus 15T AI Features

Oneplus 15T के AI फीचर्स

फिलहाल कंपनी के तरफ के इसके AI फीचर्स का खुलासा नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन में Images and video, Language and translation, Smartphone features, Search and information और Productivity and efficiency जैसे कई फीचर्स मिल सकते है। 

अभी इसके लांच डेट के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। X (पूर्व ट्वीटर) के अनुसार Oneplus 15T को मार्केट में साल 2026 के पहले महीने में लांच करने की सम्भवना जताई जा रही है। ऐसे में इसके सटीक लांच डेट के बारे में बता पाना थोड़ा मुश्किल साबित होगा। 

ये भी पढ़े !

Xiaomi 15T Pro का गीकबेंच स्कोर और मॉडल नंबर हुआ लीक, गलोबल मार्केट में जल्द होगी लांच

सामने आई OnePlus Ace 6 की पहली झलक, बैटरी और परफॉर्मेंस के साथ मचाएगा धमाल

Oppo को टक्कर देने के लिए रेडमी ला रही है अपना पावरफुल स्मार्टफोन, AI के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।