AI फीचर्स के साथ तबाही मचाने आ रहा है OnePlus Ace 5 Ultra, यहां देखें डिटेल्स

OnePlus Ace 5 Ultra: पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी OnePlus अपने फेन्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। दरअसल, Oneplus अपना नया मॉडल Ace 5 Ultra को बहुत जल्द भारतीय बाजार में लांच करेगा। यह मॉडल Ace 5 Series का ही एक version है, जो चीन के बाद अब भारत में अपना परचम लहराएगा।

यह डिवाइस HDR विविड और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ मार्केट में एंट्री करेगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को खासकर मिडरेंज यूजर के लिए ला रहा है, जिसमे अच्छी मल्टीटास्किंग, शानदार कैमरा और बेहतर डिस्प्ले शामिल है।

OnePlus Ace 5 Ultra Leak Features
OnePlus Ace 5 Ultra Leak Features

OnePlus Ace 5 Ultra में क्या होगा नया 

OnePlus अपने इस मॉडल को 6.83 इंच AMOLED Display के साथ मार्केट में पेश करेगा, जिसमे 144Hz का रिफ्रेश रेट और Punch Hole Display का सपोर्ट मिलेगा। यही नहीं, ब्रांड ने इस फ़ोन को कई सारे AI फीचर्स के साथ भारत में लांच करने का दावा किया है। 

Category Specification
General Android v15
Display6.83 inches, 1272 x 2800 px, 144 Hz Display with Punch Hole
Camera 50 MP + 8 MP Dual Rear & 16 MP Front Camera
ProcessorDimensity 9400 Plus, Octa Core, 3.63 GHz Processor
Connectivity Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Wi-Fi, NFC, IR Blaster
Battery6700 mAh Battery with 100W Fast Charging
Storage12 GB RAM, 256 GB inbuilt
Price₹29,990

कंपनी इस स्मार्टफोन को 6700mAh की बड़ी बैटरी के साथ लांच कर सकता है, जिसके बारे में अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। साथ ही, इस फ़ोन में 100W का फ़ास्ट चार्जिग तकनीक भी देखने को मिल सकता है। यह डिवाइस Android v15 पर आधरित ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉंच होगा, जो लेटेस्ट फीचर्स से लैस रहेगा। डाटा स्टोर करने के लिए इसमें 12GB तक का वर्चुअल रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है, जो कई सारे ऐप्प, डॉक्यूमेंट्स और फाइल्स को बिना किसी परेशानी के स्टोरेज करने की क्षमता रखता है। 

ये भी पढ़े ! Oneplus 13s Expected Price: कन्फर्म हुआ Oneplus 13s स्मार्टफोन का लांच डेट, जानें कितनी होगी कीमत 

फोटोग्राफी लवर के लिए इस डिवाइस काफी शानदार रहने वाला है, क्यूंकि इस फ़ोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का माइक्रो लेंस मिलने की उम्मीद है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K  रेज्युलेशन में 60 fps का सपोर्ट भी मिल सकता है। 

AI फीचर्स से लैस रहेगा ये डिवाइस 

अपकमिंग फ़ोन OnePlus Ace 5 Ultra में आपको कई तरह AI फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जो इसे एक स्मार्ट और प्रीमियम फ़ोन बनाता हैं। लेकिन, कंपनी ने इसके AI फीचर्स को लेकर पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद है कि इस डिवाइस में AI Voicescribe, AI Call Assistant, AI Translation, AI Search, AI Reframe, AI Best Face 2.0 और OnePlus AI (Plus AI) जैसे कई फीचर्स दिए जा सकते है। 

OnePlus Ace 5 Ultra Specifications
OnePlus Ace 5 Ultra Specifications

मिलेगा Mediatek Dimensity 9400 Plus का पावरफुल प्रोसेसर 

गेमिंग यूजर और मल्टीमीडिया यूजर के लिए यह डिवाइस काफी शानदार रहने वाला है। दरअसल, इस अपकमिंग फ़ोन में Mediatek Dimensity 9400 Plus का पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 3.63 GHz तकनीक पर रन करने की क्षमता रखा है। इसमें 12GB तक का वर्चुअल रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। यह प्रोसेसर सोशल मीडिया यूजर और गेमिंग यूजर दोनों को मख्खन की तरह अनुभव प्रदान करेगा। 

कब होगा लांच 

OnePlus Ace 5 Ultra को चीनी बाजार में बहुत पहले लांच कर दिया गया था। लेकिन, अब इसे भारत में भी लांच करने की तैयारी चल रहा है। ख़बरों की मानें तो OnePlus इसे अगले महीने पेश कर सकती है। लेकिन, ध्यान रहे कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर ऑफिशल रूप से जानकरी शेयर नई किया है और ना ही कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर के कोई अपडेट जारी नहीं किया है। 

ये भी पढ़े ! 50MP Sony सेंसर और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ जल्द एंट्री करेगा Moto G96 स्मार्टफोन, जानें लांच डेट 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।