27 अक्टूबर को लॉन्च होगा OnePlus Ace 6, मिलेगा ColorOS 16 के साथ कई धांसू फीचर्स

OnePlus Ace 6 चीन में 27 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रहा है। इसमें 1.5K OLED 165Hz फ्लैट डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite (3nm) चिपसेट, 50MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड, 16MP फ्रंट कैमरा, 7,800mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग दी गई है। यह फोन ColorOS 16 पर चलेगा। माना जा रहा है कि भारत में इसे OnePlus 15R नाम से लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कीमत लगभग ₹40,000 के आसपास हो सकती है।

OnePlus Ace 6 Specification Confirm
OnePlus Ace 6 Specification Confirm

चीन में कब होगा लांच?

वनप्लस अपने अगले फ्लैगशिप मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Ace 6 को 27 अक्टूबर 2025 को चीन में लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने इस फोन के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स को आधिकारिक तौर पर कन्फर्म कर दिया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

OnePlus Ace 6 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

एक रिपोर्ट से पता चला है कि, इस फ्लैगशिप फ़ोन में 1.5K OLED फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ बेहद स्मूद विज़ुअल एक्सपीरियंस देगा। गेमिंग और मल्टीमीडिया कंटेंट के लिए यह डिस्प्ले काफी बेहतरीन माना जा रहा है। OLED पैनल के कारण कलर्स अधिक गहरे और कॉन्ट्रास्ट बेहतर मिलेंगे।

गेमिंग के पर्पस से इस फोन में Qualcomm का लेटेस्ट और पावरफुल चिपसेट Snapdragon 8 Elite दिया गया है। यह चिपसेट 3nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना है। फोटोग्राफी के लिए OnePlus Ace 6 में 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। मेन कैमरा Sony का सेंसर होने की संभावना है, जो बेहतर डिटेलिंग और लो-लाइट फोटोग्राफी में मदद करेगा।

OnePlus Ace 6 की सबसे खास बात इसका 7,800mAh का विशाल बैटरी पैक है। साथ ही, कंपनी ने 120W सुपरफास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है, जिससे फोन कुछ ही मिनटों में 0 से 100% तक चार्ज हो जाएगा। फोन में ColorOS 16 दिया जाएगा, जो Android 15 पर आधारित हो सकता है।

OnePlus Ace 6 (India Name)

भारत में किस नाम से होगा लांच?

OnePlus Ace 6 को भारत में OnePlus 15R के नाम से लॉन्च हो सकता है। पिछले साल OnePlus Ace 3 को भारत में OnePlus 12R के नाम से पेश किया गया था, और वही पैटर्न इस बार भी अपनाया जा सकता है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि चीन में इसकी शुरुआती कीमत लगभग ¥2,999 (करीब ₹34,000–₹36,000) हो सकती है।

ये भी पढ़े !

23 अक्टूबर को चीन में लांच होगा Redmi K90 Pro Max, जानें डिटेल

प्रीमियम डिज़ाइन और प्रो-लेवल कैमरा सेटअप के साथ धमाल मचाने आया OPPO Find X9 Pro, जानें डिटेल

Hasselblad कैमरा और Dimensity 9500 चिप के साथ OPPO Find X9 हुआ लॉन्च, जानें कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।