OnePlus के इन यूजर को मिलेगा OnePlus AI का सपोर्ट, लिस्ट में कहीं आपका फ़ोन भी तो नहीं – देखे लिस्ट!

स्मार्टफोन की दुनिया की सबसे सफल टेक-मोबाइल कंपनी OnePlus ने अपने कई डिवाइस में OnePlus AI को शामिल किया है। यह खबर OnePlus यूजर के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। यह फीचर्स मिलने से OnePlus के सभी डिवाइस में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में काफी सुधार भी देखने को मिलेगा। 

यह फीचर्स प्रोडक्टिविटी, क्रिएटिविटी और सिक्योरिटी के लिए भी काफी जबरदस्त रहने वाला है। तो चलिए जानते है कि OnePlus AI क्या है और इसके अंतर्गत कितने फीचर्स शामिल है।

OnePlus AI क्या है ?

OnePlus AI एक ऐसी तकनीक है, जिसे वनप्लस के डिवाइस के लिए ही तैयार किया गया है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दूसरा रूप है। इसके अंतग्रत कई फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो फ़ोन से जुड़े हर काम को चुटकियों में आसान कर देगा। इस टेक्नोलॉजी के जरिये आप फ़ोन को कंप्यूटरों और टेबलेट से एक्सेस प्राप्त कर सकते है।

OnePlus AI Features
OnePlus AI Features

OnePlus AI में मिलेंगे इतने सारे स्मार्ट फीचर्स 

  • AI Call Assistant: इस एआई फीचर के माध्यम से आप कॉल की समरी को तैयार कर सकते है। इसके आलावा, कॉल पर किसी से बात करते हुए 12 तरह के भाषा को ट्रांसलेट कर सकते है। 
  • AI Search: इसके जरिये आप आने भाषा में किसी भी चीज को बोलकर उन्हें किसी फाइल्स, डॉक्यूमेंट्स, सेटिंग्स, नोट्स और कैलेंडर की सटीक जानकारी प्राओत कर सकते है। इसके आलावा, इसके AI Plus Mind साथ मिलकर बनाया गया है। 
  • AI Reframe: यह खास तरह का एआई टूल्स है, जिन्हे पिक्चर के सीन्स को समझकर सब्जेक्ट की पहचान करता है। इसके आलावा, अलग-अलग क्रिएटिव फ्रेमिंग में बदलने का भी ऑप्शन देता है। 
  • AI Best Face 2.0: इस फीचर्स का ज्यादातर इस्तेमाल आप ग्रुप पिक्चर्स में लोगों के चेहरों को बेहतर बनाने के लिए कर सकते है। अगर आप 5, 10 या 20 लोगो के ग्रुप में फोटो कैप्चर किये है, तो उनके चेहरे आँख और ड्रेस जैसे चीजों को रिकवर कर सकते है। 
  • Google Gemini: यह फीचर स्टूडेंट और ऑफिस वर्कर के लिए बहुत खास विकल्प साबित होगा। इसके माध्यम से आप नोट्स, क्लॉक जैसे ऐप्स के साथ-साथ गूगल के ऐप्स को भी मेंटेन कर सकते है। 
OnePlus AI Search
OnePlus AI Search

इन डिवाइस में मिलेंगे OnePlus AI का सपोर्ट

  • OnePlus AI का फीचर्स आप OnePlus 13, OnePlus 13R, OnePlus 12, OnePlus Nord 4 और OnePlus Pad 3 में देखने को मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि इन सभी को हाल ही में पेश किया गया है, जो लेटेस्ट Android 15 और Android 16 से लैस है। 
  • इसके आलावा OnePlus AI का फीचर्स कंट्री के हिसाब से बदलते रहता है तो इस बात का खास ध्यान रखें। 
  • इस फीचर्स का लाभ सिर्फ English Language में उठा सकते है। 
  • OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन में आपको अलग से AI Eraser 2.0, AI Smart Cutout 2.0, AI Clear Face, AI Speak, AI Summary, AI Writer, Recording Summary और AI Link boost फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।

Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।