OnePlus Pad 3 Launch Date in India: OnePlus ने दो महीने पहले ही OnePlus Pad 3 को गलोबल बाजार में लांच किया था। अब इस फ्लैगशिप टेबलेट को भारत में लांच करने की तैयारी चल रही है। कंपनी ने इस अपकमिंग टेबलेट के लांच तारीख का खुलासा नहीं किया है।
लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि अगस्त 2025 तक में इस डिवाइस को लांच कर दिया जायेगा। इस फ्लैगशिप टेबलेट में Snapdragon 8 Elite का प्रोसेसर, 16GB RAM और 12,140mAh की बड़ी बैटरी दिया जा सकता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

OnePlus Pad 3 भारत में कब होगा लांच
OnePlus के इस फ्लैगशिप टेबलेट को जून 2025 में चीन में लांच किया गया था। कंपनी ने चीन में लॉन्चिंग के दौरान ही कहा था कि इस टेबलेट को भारत में अगस्त में लांच किया जा सकता है, जिसकी सेल सितंबर के पहले सपताह में किया जायेगा।
अभी इस टेबलेट को ई-कॉर्मस अमेजन पर “Coming Soon” टैग के साथ लिस्ट किया है। इस डिवाइस में फ्रॉस्टेड सिल्वर और स्टॉर्म ब्लू जैसे दो आकर्षक कलर्स ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इसे भारत में दो मॉडल के साथ लांच करेगा, जिसमे 12GB+256GB और 16GB+512GB शामिल है।
OnePlus Pad 3 के स्पेसिफिकेशन्स
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon के मुताबिक, इस फ्लैगशिप डिवाइस को Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड OxygenOS 15 कस्टम स्किन पर लांच करेगा। इस टेबलेट के रियर में 13MP का मेन सेंसर और 8MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है। इसमें 13.2 इंच की LCD डिस्प्ले दिए जायेंगे, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 3392×2400 रेज्युलेशन पिक्सल के साथ आएगा। कलरफुल ब्राइटनेस के मामलों में यह डिवाइस 900 निट्स तक सपोर्ट करेगा।

पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 12,140mAh की बड़ी बैटरी दिया जा सकता है, जो 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। वहीँ, गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Elite का पावरफुल प्रोसेसर मिएगा, जो OxygenOS 15 पर रन करेगा। अगर आप कम बजट में प्रीमियम फीचर्स वाले टैबलेट चाहते है तो, तो OnePlus Pad 3 आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा।
ये भी पढ़े !
Android 15 और 7020mAh बैटरी के साथ Honor Pad X7 हुआ लांच, जानें कीमत
90Hz रिफ्रेश रेट और 8GB रैम के साथ भारत में लांच हुआ OnePlus Pad Lite, कीमत 12999 रुपये से शुरू
OnePlus Pad 3 Mini अगले साल होगा लांच, मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 2 का पावरफुल प्रोसेसर