भारत में कब शुरू होगी OnePlus Pad 3 की पहली सेल ?, यंहा जाने पूरा डिटेल 

OnePlus Pad 3 Sale: जाने-मानी टेक कंपनी OnePlus ने जून महीने में ही OnePlus Pad 3 को पेश था। यह टेबलेट फ्लैगशिप कैटगरी में आता है, जिसकी शुरूआती कीमत ₹45,990 के आसपास है। इस फ्लैगशिप टेबलेट में Snapdragon 8 Elite का पावरफुल प्रोसेसर और 12,140mAh की दमदार बैटरी मिलता है, जो यूजर को शानदार अनुभव प्रदान करेगा। इसी बीच खबर आ रही है कि OnePlus Pad 3 के पहली सेल का आगाज सितंबर में किया जायेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

OnePlus Pad 3 First Sale
OnePlus Pad 3 First Sale

कब शुरू होगा OnePlus Pad 3 की पहली सेल

कंपनी ने X (पूर्व ट्वीटर) के माध्यम से जानकारी दिया है कि OnePlus Pad 3 की पहली सेल सितंबर महीने में शुरू किया जायेगा। OnePlus ने इस डिवाइस को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹45,990 और टॉप मॉडल 16GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत ₹50,000 के आसपास बताया जा रहा है। इसमें Storm Blue और Frosted Silver जैसे दो कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। 

OnePlus Pad 3 के फीचर्स

OnePlus के इस टेबलेट में 13.2 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिज्युयलेशन 2400 x 3392 पिक्सल है। इस डिवाइस में आपको 12-बिट कलर डेप्थ फीचर और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। इसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिहाज से Qualcomm Snapdrahon 8 Elite का प्रोसेसर मिलता है, जो 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें पावर बैकअप के लिए 12,140mAh की दमदार बैटरी मिलता है, जिसे टाइटैनियम से तैयार किया गया है। इसमें 80W का वायर्ड फास्ट चार्जिंग का फीचर मिलता है, जो 18घंटे का बैकअप प्रदान करता है।

OnePlus Pad 3 AI Features
OnePlus Pad 3 AI Features

OnePlus Pad 3 में मिलेंगे ये AI फीचर्स

OnePlus Pad 3 में आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट मिलता है, जो यूजर को बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें AI Writer, AI Summarize, Circle to Search और Google Gemini जैसे कई स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं। फोटोग्राफी के लिए इस टेबलेट में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके आलावा, वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इस डिवाइस में  4K @ 30 fps तक का सपोर्ट मिल जाता हैं। 

ये भी पढ़े !

OnePlus Pad Lite का मॉडल नंबर और GPU स्कोर हुआ लीक, जल्द होगी एंट्री

Oppo Pad SE भारत में हुआ लांच, 9340mAh बैटरी के साथ मिलेगा ये धांसू फीचर्स

₹15,000 में लॉन्च हुआ Xiaomi का Redmi Pad 2, फीचर्स देख रह जाएंगे हैरान


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।