OnePlus Android 16 Update: अगर आप भी वनप्लस का फ़ोन्स इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। दरअसल, Google ने वनप्लस के फ़ोन्स में Android 16 (UI) का अपडेट देने मंजूरी दे दी है।
OnePlus के सभी फ़ोन्स में अपडेट के लिए बीटा वर्जन (beta version) का इस्तेमाल किया जायेगा। वर्तमान समय में कंपनी OxygenOS 16 (Android 16) पर काम कर रही है। हालाँकि, गूगल के तरफ से भी कन्फर्म हो चूका है कि, सभी डिवाइस में एंड्रॉइड 16 का अपडेट दिया जायेगा।

OnePlus के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा Android 16 का अपडेट
कंपनी ने अपने कई सारे स्मार्टफोन्स पर एंड्रॉयड 16 बीटा का रोलआउट करना शुरू कर दिया है। वनप्लस यूजर्स को जुलाई के आखिरी सप्ताह तक में इसका फाइन वर्जन भी मिल सकता है। वनप्लस के इन फ़ोन्स में एंड्रॉयड 16 बीटा का सपोर्ट मिलेगा, जो कुछ इस प्रकार से है।
इस लिस्ट में OnePlus 13 सीरीज, OnePlus 12 सीरीज, OnePlus 11 सीरीज, OnePlus Nord 4, OnePlus Nord 3, OnePlus Nord CE 4 सीरीज, OnePlus Open फोल्डेबल फोन और OnePlus Pad, Pad 2, Pad 3 शामिल है। यह अपडेट ना सिर्फ पर्फोमन्स को सुधारने का काम करेगा, बल्कि बैटरी सेविंग, सिक्योरिटी और AI टूल्स में भी इसका असर दिखाई देगा।
OnePlus के सभी फ़ोन्स में मिलेगा इस अपडेट का लाभ
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि, OnePlus के पुराने और नए दोनों ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन में OxygenOS 16 का अपडेट मिलेगा। इस अपडेट की सबसे बड़ी खासियत यह Google के Android 16 के तुरंत बाद रोलआउट हो जायेगा, जिससे यूजर को लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।

इस अपडेट के बाद मिलेंगे कई सुधार
अगर आप भी OnePlus 12, OnePlus 11, OnePlus 13 सीरीज और Nord सीरीज में किसी भी फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो इसमें आपको पर्फोमन्स और फीचर्स में सुधार देखने को मिलेगा। हालाँकि, पिछले अपडेट की तुलना में कई तरह के नए फीचर्स भी देखने को मिल सकते है, जो इस फ़ोन को क्लीन और फ़ास्ट बनाता है।
इस अपडेट के बाद से सभी फ़ोन के लुक और इस्तेमाल करने के तरीको में भी काफी स्मूदनेस आएगा। बैटरी और चार्जिंग फीचर्स में भी बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़े !
Samsung Android 16 Update: सैमसंग के इन फ़ोन्स को मिलेगा Android 16 का अपडेट
Samsung Galaxy S25 FE का GPU और AI स्कोर हुआ लीक, मिलेगा 8GB रैम के साथ Android 16 का सपोर्ट