ColorOS 15 OS अपडेट और 50MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ Oppo A6 Max चीन में लांच, जानें कीमत

Oppo A6 Max: टेक कंपनी ओप्पो ने अपनी A-सीरीज के नए मॉडल चीन में पेश कर दिया है, जिसका नाम A6 Max है। यह स्मार्टफोन120Hz रेट, 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और ColorOS 15 OS अपडेट के साथ आता है। कंपनी ने इस फ़ोन को सिंगल स्टोरेज वैरियंट में पेश किया है। 

अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में भी इस फ़ोन को जल्द पेश किया जायेगा। तो चलिए इस फ़ोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है। 

Oppo A6 Max Specifications
Oppo A6 Max Specifications

Oppo A6 Max के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6 8 इंच का OLED Display दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले 1600nits तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले को टिकाऊ बनाने के लिए Crystal Shield Glass प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है। 

इसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। साथ ही, इस फ़ोन में 5200mm² VC Cooling का भी सपोर्ट मिलता है, जो डिवाइस को हिट होने से बचाता है। इसे चीन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। इस प्रोसेसर का AnTuTu score 890,000 से ज्यादा का है। 

बैटरी की बात करें तो ओप्पो के इस फ़ोन में 7000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर कई घंटो का बैकअप प्रदान करने की क्षमता रखेगा। पानी और धुल-मिट्टी से बचाव के लिए IP69/68/66 रेटिंग का फीचर्स दिया गया है। 

OS अपडेट और 50MP कैमरा का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

ओप्पो का यह फ़ोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आता है। यह अपडेट हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा। इसमें AI का सपोर्ट भी दिया गया है, जो इसे बहुत खास बनाता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फ़ोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Oppo A6 Max Price
Oppo A6 Max Price

Oppo A6 Max की कीमत

कंपनी ने Oppo A6 Max फ़ोन को चीन में सिंगल वैरियंट में लांच किया है। इस फ़ोन के 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत CNY 1,599 (लगभग PHP 12,899) रखा गया है। यह फ़ोन फिलहाल चीन के साइट पर उपलब्ध है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सितंबर 2025 के अंत तक में इस डिवाइस को भारत में भी पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

Vivo Y500 5G का बैटरी और चार्जिंग फीचर्स हुआ लीक, जानें डिटेल

OnePlus 15 के कलर वैरियंट और स्टोरेज वैरियंट हुए लीक, जानें कब होगी लांच

लांच हुआ Honor का पतला और सबसे हल्का फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।