12GB रैम और IP68 सर्टिफिकेशन के साथ एंट्री करेगा Oppo का नया बजट फ़ोन, जानें डिटेल

Oppo A6 Pro 5G: टेक कंपनी Oppo एक ऐसे फ़ोन पर काम कर रही है, जो सस्ता होने के साथ-साथ प्रीमियम लुक और तगड़ा फीचर्स भी प्रदान करेगा। आज हम ओप्पो के A-सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे। इस फ़ोन को वर्तमान समय में मलेशिया के SIRIM सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। इस फ़ोन का मॉडल नंबर CPH2781 है। लीक रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन में 12GB तक रैम, 5800mAh की दमदार बैटरी और 50MP का डूअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Oppo A6 Pro 5G listed on SIRIM Certification
Oppo A6 Pro 5G listed on SIRIM Certification

SIRIM सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ Oppo का ये धांसू फ़ोन

Oppo A6 Pro 5G स्मार्टफोन को अभी हाल ही में मॉडल नंबर CPH2781 के साथ मलेशिया के SIRIM सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया गया है। इससे पहले इस डिवाइस को FCC और TUV सर्टिफिकेशन पर भी देखा जा चूका है। लिस्टिंग में इसके रैम, IP रेटिंग, बैटरी और कैमरा के बारे में बताया गया है। उम्मीद है कि दिसंबर 2025 तक इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। ओप्पो ने अभी तक इसके ऑफिशल लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। 

Oppo A6 Pro 5G के लीक स्पेसिफकेशस

इस फ़ोन में डाटा स्टोर करने के लिए 6GB, 8GB और 12GB तक रैम और 128GB, 256GB और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है। फ़ोन को बारिश के पानी, धुल और मिट्टी से बचाव के लिए IP68 सर्टिफिकेशन और MIL-STD-810 सर्टिफाइड फीचर्स दिया जा सकताहै। बैटरी लाइफ की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5800mAh से 6000mAh तक की दमदार बैटरी दिया जा सकता है। 

फोटोग्राफी के लिहाज से इस फ़ोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमे 50MP का Sony Sensor और 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। 

Oppo A6 Pro 5G Leak Specification
Oppo A6 Pro 5G Leak Specification

कंपनी Oppo A6 Pro 5G डिवाइस को एंड्रॉइड 15 पर आधारित ColorOS 15 सॉफ्टवेयर अपडेट पर लांच कर सकती है, जो यूजर को नया अनुभव प्रदान करेगी। इस अपडेट के मिलने के फ़ोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में बहुत सुधार देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़े !

भारत में कन्फर्म हुई Honor X7c 5G की लांच डेट, 20 हज़ार की कीमत में मिलेंगे कई धांसू फीचर्स

लांच से पहले सामने आई iQOO 15 की कीमत, जानें कब करेगा एंट्री

Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और LPTO डिस्प्ले के साथ अक्टूबर में लांच होगा OnePlus 15, जानें डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।