120Hz रिफ्रेश रेट और 45W सुपर फ़ास्ट चार्जर के साथ Oppo A6i 5G लॉन्च, जानें कीमत

Oppo A6i 5G Launched: टेक कंपनी ओप्पो ने अभी हाल ही में A6i 5G फ़ोन को सोशल मीडिया पर लाइनअप किया था। लेकिन, आज इस डिवाइस को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस डिवाइस को मिडरेंज रेंज में लांच किया है। 

अगर आप सस्ते में दमदार बिल्ट, बड़ी बैटरी और 5G कनेक्टिविटी वाला नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है तो Oppo A6i स्मार्टफोन आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा। तो चलिए इस फ़ोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।

Oppo A6i 5G Features and Spec
Oppo A6i 5G Features and Spec

Oppo A6i 5G के स्पेसिफिकेशन्स

इस बजट फ़ोन में Oppo A6i में 6.56-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 1604×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक कि पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है। फ़ोन की प्राइवसी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट दिया गया है।

इसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 6300 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा। कंपनी ने इस प्रोसेसर को 6nm पर तैयार किया है, जो यूजर को तगड़ा रिपॉन्स प्रदान करेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज का अच्छा स्पेस मिल जाता है।

ओप्पो का यह फ़ोन ColorOS 15 पर रन करता है, जो AI फीचर्स से लैस है। कैमरा फीचर्स की बात करे तो इस फ़ोन में 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें कई तरह के AI फीचर्स भी दिए गए है, जिसमे पोर्ट्रेट मोड, डुअल-व्यू वीडियो रिकॉर्डिंग, ऑब्जेक्ट रिमूवल, पिक्सल-लेवल जूम अपस्केलिंग और AI-पावर्ड शामिल हैं। 

फ़ोन को पावर देने के लिए 6,000mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है, जो ग्रेफाइट सेल्स और इलेक्ट्रोलाइट रिकवरी टेक्नोलॉजी के साथ आता हैं। इसके आलावा, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 45W SuperVOOC चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल जाता है। इस फ़ोन को Diamond Shield फ्रेम के साथ तैयार किया हैं। साथ ही, IP65 रेटेड और SGS 5-star ड्राप रेजिस्टेंस का भी सर्टिफिकेशन दिया गया हैं। 

Oppo A6i 5G Price
Oppo A6i 5G Price

Oppo A6i 5G की कीमत

इस फ़ोन को चाइना में चार स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। इसके 8GB + 256GB वैरियंट की कीमत 1,799 युआन लगभग 22,000 रुपये, 12GB + 256GB वैरियंट 1,999 युआन लगभग 24,700 रुपये, 16GB + 256GB मॉडल 2,199 युआन लगभग 27, 200 रुपये और टॉप ऑप्शन 16GB + 512GB 2,499 युआन करीब 30,885 रुपये रखा गया है। इस फ़ोन की पहली सेल 12 सितंबर से शुरू होगी।

ये भी पढ़े !

iPhone 17 Series भारत में हुई लांच, जानें इसके सभी मॉडल्स के फीचर्स और कीमत

iPhone 17 Series भारत में हुआ लांच, जानें इसके सभी मॉडल्स की कीमत

Redmi 15R के फीचर्स हुए लीक, जानें मार्केट में कब होगी लांच


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।