एंट्री-लेवल गेमिंग के लिए मार्केट में धमाल मचाने आ रहा Oppo A6x, जानें लीक फीचर्स

Oppo A6x के इंडियन वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स लीक होने के बाद यह साफ हो गया है कि कंपनी बजट 5G सेगमेंट में जोरदार एंट्री की तैयारी में है। इसमें 6500mAh की बड़ी बैटरी, 120Hz डिस्प्ले और Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही IP64 रेटिंग, Android 15 और 45W फास्ट चार्जिंग इसे बैटरी-केंद्रित यूज़र्स और स्टूडेंट्स के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बनाते हैं। अगर कीमत सही रही तो यह फोन टॉप चॉइस बन सकता है।

6.75-इंच डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट

फोन में 6.75-इंच HD+ LCD बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इससे स्क्रॉलिंग और UI अनुभव ज्यादा स्मूथ हो जाता है। गेमिंग में फ्लूइडिटी बेहतर मिलती है और बड़ी स्क्रीन होने से वीडियो और कंटेंट वॉचिंग का मज़ा बढ़ जाता है। 

Dimensity 6300 5G का चिपसेट

MediaTek Dimensity 6300 एक भरोसेमंद चिप माना जाता है। यह रोजमर्रा की multitasking, सोशल मीडिया और lite gaming के लिए काफ़ी स्टेबल परफॉर्मेंस देता है। साथ ही 5G नेटवर्क सपोर्ट इसे फ्यूचर-रेडी भी बनाता है। बजट 5G कैटेगरी में यह चिपसेट एक tested और efficient ऑप्शन है।

Oppo A6x leak Specification
Oppo A6x leak Specification

6500mAh बैटरी और 45W की फास्ट चार्जिंग

इस फोन की सबसे बड़ी ताकत है 6500mAh की बैटरी, जो एक बार चार्ज पर पूरा दिन आराम से निकाल सकती है। अगर usage light हो तो यह 1.5-2 दिन तक भी चल सकती है। 45W फास्ट चार्जिंग इसे जल्दी चार्ज होने में मदद करेगी, जो heavy यूज़र्स के लिए काफी फायदेमंद है।

मिलेगा बेसिक डुअल कैमरा सेटअप

इस फ़ोन में13MP प्राइमरी सेंसर + VGA सपोर्ट सेंसर, और 5MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। यह सेटअप सोशल मीडिया फोटो और basic photography के लिए पर्याप्त है। इस डिवाइस को IP64 रेटिंग इसे स्प्लैश और डस्ट से सुरक्षित रखती है। Android 15 + ColorOS 15 इसे एक future-proof फोन बनाता है।

लांच डेट और संभावित कीमत?

Oppo A6x की लॉन्च डेट अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुई है, लेकिन टेक लीक्स और इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसे खासतौर पर बजट 5G सेगमेंट के लिए लाने की तैयारी में है। अनुमान है कि इसकी कीमत ₹10,999 से ₹12,499 के बीच हो सकती है। 

ये भी पढ़े ! Oppo का अगला धमाका, Find N6 और X9s में मिलेगा ये खास फीचर्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।