Oppo AI Phone 2025: AI फीचर्स से लैस है OPPO ब्रांड का ये फ़ोन, देखें लिस्ट 

OPPO AI phone 2025: आज के इस खबर में हम आपके लिए OPPO ब्रांड के इन ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जानकरी देने वाले है, जो नार्मल फीचर्स के साथ-साथ AI फीचर्स से भी भरपूर है। इस लिस्ट में हमने Oppo Find N5 Flip, Oppo K13X 5G और Oppo A5x को रखें है। इन तीनो फ़ोन्स में 6000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाता है, जो गेमिंग यूजर और सोशल मीडिया यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प है। तो चलिए इन फ़ोन के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते है।  

Oppo Find N5 Flip में मिलेंगे ये AI फीचर्स 

इस स्मार्टफोन में आपको कई AI फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो आपके फोन को और भी स्मार्ट बनाने का काम करता हैं। इसमें AI सर्च, कॉल समरी, AI टूलबॉक्स जैसे कई AI फीचर्स दिया गया हैं, जो आपके रोजाना जीवन में आने वाले काम को आसान बनाता है। 

Oppo Find N5 Flip - AI Features
Oppo Find N5 Flip – AI Features
  • AI Search: इस फीचर्स की सहायता से आप आपने वेब पेज और फ़ोन की अन्य जानकरियों को चुटकियों में ढूंढ सकते है। 
  • Call Summary: एआई का ये फीचर्स आपके कॉल से जुड़े सभी चीजों का बारीकी से ध्यान रखता है। 
  • AI Toolbox: इस टूलबॉक्स के माध्यम से पढ़ने, लिखने और अन्य चीजों को आसानी से कर सकते है, जिसमे AI सारांश, AI स्पीक, AI राइटर जैसे फीचर्स शामिल हैं। 
  • AI Photo Editing: इसके जरिये अपने किसी भी फोटो को अट्रैक्टिव बना सकते है। इसमें AI Clarity Enhance, AI Erase और AI Unblur जैसे फीचर्स दिए गए है। 
  • Google Gemini App: यह फीचर्स AI असिस्टेंट से कनेक्ट है, जिसके माध्यम से आप नई चीजें सीखने, ईमेल लिखने, इवेंट प्लान को बहुत आसानी से कर सकते है। 

ये भी पढ़े ! AI Link Boost 2.0 फीचर्स के साथ धूम मचा रहा है Oppo A5 Pro 5G स्मार्टफोन, कीमत 20 हज़ार से कम 

इन AI फीचर्स से लैस है Oppo K13X 5G

Oppo K13X 5G में भी यूजर को को तरह के AI फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसमे AI Clarity Enhancer, AI Reflection Removal, AI Unblur और AI Eraser 2.0 शामिल हैं, तो चलिए इन फीचर के खासियत के बारे में जानते है। 

Oppo K13X 5G - AI Features
Oppo K13X 5G – AI Features
  • AI Clarity Enhancer: यह फीचर फोटो को सुधार करने की सुविधा प्रदान करता है, ताकि फोटो में मौजूद धुंधलापन को हटाया जा सके।  
  • AI Reflection Removal: यह फीचर फोटो के साइड में मौजूद एक्स्ट्रा चीजों को हटाने में मदद करता है। 
  • AI Eraser 2.0: यह एआई का खास फीचर्स है, जो अनावश्यक वस्तुओं को हटाकर उन्हें बेहतरीन सेव प्रदान करता है। 
  • AI Adaptive Frame Stabilization: यह फीचर्स खास  कर गेमिंग के दौरान फ्रेम दर (FPS) को स्टेबल रखने की सुविधा प्रदान करता है, जिससे गेमिंग का लुफ्त अच्छे से उठाया जा सके। 
  • AI Adaptive Temperature Control: इसके जरिये फ़ोन के गर्मी को कंट्रोल किया जा सकता है, ताकि फ़ोन गर्म होकर ब्लास्ट करें।

Oppo A5x में कौन-सा AI फीचर्स दिया गया है 

इस फ़ोन में भी कई तरह के AI फीचर्स दिया गया है, जो तस्वीरों को बेहतर बनाते हैं और यूजर एक्सपीरिएंस को बढ़ाने का काम करता हैं। इसमें AI Eraser 2.0, AI Unblur, AI Clarity Enhancer और AI Smart Image Matting 2.0 जैसे कई स्मार्ट फीचर्स शामिल है। 

Oppo A5x - AI Features
Oppo A5x – AI Features
  • AI Eraser 2.0: यह फीचर फोटो में अनचाही ऑब्जेक्ट्स या लोगों को हटाने का काम करता है। 
  • Reflection Remover: इसके माध्यम से फ़ोन के रिफ्लेक्शन को हटाकर इमेज को सुन्दर बना सकते है। 
  • AI Unblur: यह फीचर धुंधली फोटो को साफ करने का काम करता है। 
  • AI Clarity Enhancer: यह फीचर इमेज क्वालिटी और डिटेल्स को बेहतर बनाने में सहायता प्रादन करता है। 
  • AI Smart Image Matting 2.0: यह फीचर मल्टी-सब्जेक्ट एक्सट्रैक्शन और क्रॉस-ऐप एडिटिंग की सुविधा देता है, जिसके जरिये आप तस्वीरों में मौजूद सभी ऑब्जेक्ट्स को आसानी से हटा सकते है। 

ये भी पढ़े ! AI Eraser 2.0 फीचर्स के साथ लांच हुआ Oppo A5x स्मार्टफोन, कीमत 15 हज़ार से भी कम 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।