Oppo Enco X3s: जबरदस्त ऑडियो और स्टाइल के साथ 28 अक्टूबर को होगी ग्लोबल लांच

Oppo Enco X3s: OPPO अपने नए प्रीमियम TWS ईयरबड्स Enco X3s को 28 अक्टूबर 2025 को ग्लोबली लॉन्च करने जा रहा है। ये ईयरबड्स बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी, एडवांस एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आने की उम्मीद है। डिजाइन के मामले में भी यह स्टाइलिश और आरामदायक होंगे। म्यूज़िक लवर्स और गेमर्स दोनों के लिए यह एक परफेक्ट चॉइस बन सकते हैं। लॉन्च के बाद इसके फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी सामने आएगी।

Oppo Enco X3s में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

  • Drivers: 11mm बास ड्राइवर: जो डीप और पंची बास देता है, जिससे म्यूज़िक सुनते समय लो-फ्रीक्वेंसी रेंज बहुत दमदार महसूस होती है।
  • audio quality: Dynaudio ट्यूनिंग और स्पेशियल ऑडियो में Dynaudio ट्यूनिंग दी गई है, जो एक प्रोफेशनल ऑडियो कंपनी है। इसका मतलब है कि ईयरबड्स का साउंड आउटपुट स्टूडियो-क्वालिटी जैसा होगा।
  • Immersive Spatial Audio: जो 3D साउंड एक्सपीरियंस देता है, यानी आवाज़ चारों तरफ से आने का एहसास होगा।
  • Head Tracking Feature: अगर आप सिर घुमाते हैं, तो ऑडियो उसी के अनुसार एडजस्ट होता है — जिससे यह रियलिस्टिक साउंड इफेक्ट देता है।
  • LHDC 5.0 and LC3 Codec Support: हाई-रेज़ ऑडियो के लिए, जिससे म्यूज़िक की डिटेल और क्लैरिटी बरकरार रहती है।
  • Noise Cancellation: इस बार OPPO ने नॉइज़ कैंसिलेशन को और पावरफुल बनाया है। इसमें Active Noise Cancellation (ANC) है जो 50dB तक बाहरी शोर को ब्लॉक कर सकती है।
Oppo Enco X3s launch Date
Oppo Enco X3s launch Date

Oppo Enco X3s कब होगा लांच?

OPPO ने खुलासा किया है कि Enco X3s का ग्लोबल अनावरण 28 अक्टूबर 2025 को होगा। ये बात ट्विटर/X पर भी सामने आई है। हालाँकि अभी तक OPPO ने पूरी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है कि भारत में पहले कब आएगा और कीमत क्या होगी। 

कौन-कौन इसको इस्तेमाल कर सकते हैं?

  • म्यूज़िक लवर्स जिन्हें बास, क्लियर मिड और हाई ऑडियो क्वालिटी चाहिए।
  • गैमर्स जो लो-लेटेंसी विकल्प चाहते हैं ताकि गेमिंग और ऑडियो सिंकिंग बेहतर हो।
  • वर्कआउट या ट्रैवलर्स जो ANC व रेजिस्टेंस वाले ईयरबड्स चाहते हैं।
  • भविष्य-प्रूफ उपयोगकर्ता जो अगले-जनरेशन ऑडियो टेक्नोलॉजी में जाना चाहते हैं।

ये भी पढ़े !

AI फीचर्स के साथ गेमिंग और फोटोग्राफी में धमाल मचएगा iQOO Neo 11 स्मार्टफोन

₹40,000 से कम में मिल रहा फोल्डेबल फोन, जानें Infinix Zero Flip 5G की धमाकेदार डील

8mm पतली बॉडी और 10,000mAh बैटरी के साथ Honor Power 2 जल्द होगा लांच, जानें डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।