Oppo F31 5G: अगर आप लॉन्ग टर्म बैटरी वाले फ़ोन की तलाश कर रहे है, जो आपका अच्छा-खासा बैकअप प्रदान करें। इसके आलावा, फ़ास्ट चार्जर भी मिले , जो चंद मिनट में फ़ोन को फुल चार्ज कर दे। ऐसे में Oppo F31 5G आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। कंपनी ने इस फ़ोन को अभी हाल ही में लॉन्च किया था। अब Amazon पर इस फ़ोन की प्री-ऑर्डर भी शुरू हो चूका है, जिसके तहत आप हज़ारो रूपए की भारी बचत कर सकते है।

7,000mAh बैटरी और 80W Flash चार्जर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
Oppo F31 5G फ़ोन में 7000mAh की बाहुबली बैटरी देखने को मिल जाता है, जो 3 दिन का बैकअप आराम से दे देगा। वही, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 80W SUPERVOOC Flash चार्जिंग फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो चंद मिनट में डिवाइस को चार्ज करने की क्षमता रखता है। कंपनी का दावा है कि यह चार्जर 30 मिनट में करीब 60% तक फ़ोन को चार्ज कर सकता है।
Oppo F31 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है, जो गेमर्स और मल्टीटास्किंग यूजर के लिए उपयोगी होगा। वही, फाइल्स और डाक्यूमेंट्स को कवरअप करने के लिए 8GB रैम और 256GB + 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है। यह स्मार्टफोन 6.50-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080×2372 पिक्सल्स और रिफ्रेश रेट120Hz है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 50 MP + 2 MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। यह नॉर्मल फोटोग्राफी और डे-टू-डे इस्तेमाल के लिए अच्छा है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प है, जो ठीक-ठाक क्वालिटी देता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो औसत परफॉर्मेंस देता है।
कनेक्टिविटी के मामले में यह फोन काफी मजबूत है। इसमें 4G और 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ VoLTE की सुविधा भी है। इसके अलावा Bluetooth v5.4, WiFi और USB-C v2.0 पोर्ट दिया गया है, जिससे डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग तेज होती है।

कीमत, ऑफर और प्री-बुकिंग?
वर्त्तमान समय में Oppo F31 5G को Amazon India पर ₹27,999 की कीमत में उपलब्ध किया है। अभी हाल ही में इस फ़ोन की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दिया है। अगर कोई ग्राहक इस फ़ोन को अभी पर्चेस करते है तो 18% की छूट पा सकते है। इस ऑफर डील के बाद फ़ोन की कीमत ₹22,999 हो जाती है। यानी, आप इस डील में हज़ारो रूपए की भारी बचत कर सकते है।
Stay powered through work & play with the OPPO F31 5G—featuring a 7000mAh Large Battery and 80W SUPERVOOC™ Flash Charge for fast, reliable power that keeps up with your nonstop lifestyle.
— OPPO India (@OPPOIndia) September 21, 2025
Pre-Order Now: https://t.co/IH6aFLEXDY#OPPOF31Series5G #SmoothAndPowerful pic.twitter.com/yKFUmysT7O
ये भी पढ़े !
7500mAh बैटरी और 120W चार्जिंग फीचर्स के साथ धूम मचाएगा OnePlus 15, जानें डिटेल
6500mAh बैटरी और Android 15 के साथ धूम मचा रहा OPPO A6 Pro 5G फ़ोन, जानें डिटेल्स
OPPO F31 Series की सेल शुरू, जानिए Pro और Pro+ मॉडल्स की कीमत और फीचर्स