OPPO F31 Pro+ 5G Launch Date Confirm: ओप्पो इस समय अपनी नई F31 सीरीज पर काम कर रही है, जिसे अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जायेगा। इस सीरीज में Oppo F31 5G, Oppo F31 Pro 5G और Oppo F31 Pro+ 5G जैसी तीन पॉपुलर मॉडल देखने को मिलेंगे। आज हम OPPO F31 Pro+ 5G के बारे में जानकारी दे रहे है तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।
OPPO F31 Pro+ 5G कब होगा लांच
Oppo ने खदु अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट जारी करते हुए बताया कि OPPO F31 Pro+ 5G को मार्केट में 15 सितंबर को लॉन्च करेगी। इसी दिन F31 सीरीज को भी उतारा जायेगा।

मीडिया रिपोर्ट की ,मानें तो लांच के बाद इस डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Poco India की ऑफिशल साइट पर उपलब्ध किया जायेगा। ओप्पो ने इस फ़ोन के कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। अनुमित तौर पर इस डिवाइस को 30,000 रूपए के प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।
Something smooth is coming your way! The all-new #OPPOF31Series5G is launching on 15th Sept, 12 PM IST. Stay tuned for #SmoothAndPowerful performance like never before. For details, Search “OPPO F31 Series” pic.twitter.com/hXe2ahfRco
— OPPO India (@OPPOIndia) September 7, 2025
OPPO F31 Pro+ 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो का यह फ़ोन लेटेस्ट Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। वहीँ, फ़ोन की प्राइवसी के लिए इस डिवाइस में In Display Fingerprint Sensor का भी फीचर्स मिलेगा। इसमें 6.79 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1080 x 2412 पिक्सल होगा। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आएगा।
इस फ़ोन को मल्ट लेयर एयरबैग,डायमंड कट एज के साथ पेश किया जायेगा। साथ ही, इस डिवाइस को मिलिट्री स्टैंडर्ड MIL STD 810H- 2022 सर्टिफिकेशन भी मिलेगा। फ़ोन को बारिश के पानी से सुरक्षित रखने के लिए IP68 और IP69 रेटिंग का सपोर्ट दिया जायेगा।
फोटोग्राफी के पर्पस से 50MP के मेन और 2MP के सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है, जिसके माध्यम से शानदार फोटोज कैप्चर कर सकते है। वही, फ़ोन को पावर देने के लिए 7000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग का भी इस्तेमाल किया जायेगा।

अगर आप गेमिंग यूजर है तो इस फ़ोन में पर्फोमन्स की काफी कमी नहीं होगी। क्योंकि, इस फोन को Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा, जो 2.63 GHz तकनीक पर रन करने की क्षमता रखेगा।
ये भी पढ़े !
Meizu 22 की लांच डेट हुई कन्फर्म, जानें संभावित फीचर्स और कीमत
7000mAh बैटरी और 50MP AI कैमरा वाले Realme के इस फ़ोन पर मिल रहा शानदार डिस्काउंट, देखें ऑफर डिटेल
iPhone 17 Series की बैटरी क्षमता का खुलासा, जानें कौन सा मॉडल देगा सबसे ज्यादा बैकअप