OPPO F31 Pro Series: टेक कंपनी Oppo हमेशा से ही स्टाइलिश डिज़ाइन और नए फीचर्स की वजह से चर्चा में रहा है। कंपनी ने अब भारत में अपनी OPPO F31 Pro Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ के तहत दो मॉडल पेश किए गए हैं, जिसमे OPPO F31 Pro 5G और
शामिल है। दोनों ही फोन प्रीमियम डिज़ाइन, मज़बूत बैटरी, दमदार परफॉर्मेंस और टॉप-क्लास डिस्प्ले के साथ आते हैं, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
OPPO F31 Pro Series के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले और डिज़ाइन
OPPO F31 Pro 5G में 6.57 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। DT-Star D+ प्रोटेक्शन ग्लास की वजह से स्क्रीन मज़बूत और सुरक्षित रहती है।वहीं, OPPO F31 Pro+ 5G में और भी बड़ा और बेहतर 6.8 इंच का 1.5K BOE Q10 OLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2160Hz PWM डिमिंग का सपोर्ट दिया गया है।
प्रोसेसर और स्टोरेज
F31 Pro 5G में गेमिंग के लिहाज से MediaTek Dimensity 7300-Energy चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 4nm आर्किटेक्चर और Mali-G615 MC2 GPU से लैस है।वहीं, F31 Pro+ 5G में Dimensity 7300+ चिपसेट मिलता है, जो और भी स्मूद परफॉर्मेंस और बेहतर पावर एफिशिएंसी देता है। दोनों फोन्स में 8GB और 12GB LPDDR4X RAM और स्टोर के लिए UFS 3.1 का सपोर्ट दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग फीचर्स
दोनों ही मॉडलों में 7000mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है। इसके आलावा, फ़ोन को चार्ज करने पर 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर्स का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है। दोनों ही डिवाइस सिंगल चार्ज पर दो दिन का बैकअप आराम से देगा।
मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप
दोनों ही फ़ोन्स में जबरदस्त कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके बैक पैनल पर 50MP OV50D40 प्राइमरी कैमरा OIS (Optical Image Stabilization) सपोर्ट के साथ और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP GalaxyCore 32E2 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।
सॉफ़्टवेयर और कनेक्टिविटी फीचर्स
दोनों ही फोन Android 15 आधारित ColorOS 15.0 पर चलते हैं, जिससे यूज़र्स को नया इंटरफ़ेस और AI आधारित स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, IR Sensor और 5G सपोर्ट दिया गया है।

ड्यूरेबिलिटी और कूलिंग सिस्टम
ओप्पो के इन दोनों फ़ोन्स में MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन और IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स का सपोर्ट दिया हैं। यह फीचर्स फ़ोन को टिकाऊ बनाने का काम करती है।
OPPO F31 Pro Series की कीमत
कंपनी ने OPPO F31 Pro 5G को तीन स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹26,999, 8GB + 256GB वैरियंट की कीमत ₹28,999 और 12GB + 256GB वैरियंट की कीमत ₹30,999 रखा गया है। वहीँ, OPPO F31 Pro+ 5G को दो वैरियंट में पेश किया है। इसके बेस वैरियंट 8GB + 256GB की कीमत ₹32,999 और टॉप वैरियंट 12GB + 256GB स्टोरेज की कीमत ₹34,999 रखा गया है।
ये भी पढे !
OPPO Find X9 Pro Vs Samsung Galaxy S26 Ultra: 3x टेलीफोटो कैमरा में किसका दम ज्यादा?
लांच से पहले लीक हुआ Oppo F31 Series की कीमत, मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स
6500mAh बैटरी और IP68 रेटिंग के साथ Vivo Y31 5G भारत में लांच, जानें कीमत और ऑफर