भारत में क्या होगी Oppo F31 Pro Series की कीमत, यहाँ जानें डिटेल

Oppo F31 Pro Series Price: भारत में Oppo F31 Pro Series के कीमत का खुलासा कर दिया है। X (पूर्व ट्वीटर) से पता चला है कि इस सीरीज को मिडरेंज बजट में लांच किया जायेगा। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस सीरीज को भारत में 15 सितंबर को पेश किया जायेगा। इसमें Oppo F31 Pro और Oppo F31 Pro+ जैसे दो मॉडल शामिल होंगे। कंपनी ने बेस वैरियंट Oppo F31 को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

Oppo F31 Pro Series की कीमत और स्टोरेज वैरियंट

Oppo F31 Pro को मार्केट में तीन स्टोरेज वैरियंट में लांच किया जायेगा। इसके 8GB+128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹26,999, 8GB+256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹28,999 और 12GB+256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹30,999 बताया गया है। 

Oppo F31 Pro Series Price in india
Oppo F31 Pro Series Price in india

वहीँ, Oppo F31 Pro+ को सिर्फ दो स्टोरेज वैरियंट में लांच किया जायेगा। इस फ़ोन के बेस वैरियंट 8GB+256GB की कीमत ₹32,999 और 12GB+256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत ₹34,999 बताई गई है। लांच होने के बाद दोनों ही फ़ोन्स को Poco India की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध किया जायेगा। 

Oppo F31 Pro Series के स्पेसिफिकेशन्स

Oppo F31 Pro को लेटेस्ट Android v16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मार्केट में पेश कर सकती है। इसमें 6.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1080 x 2376 पिक्सल होगा। यह डिस्प्ले 3,000 निट्स तक कि पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसमें 50MP का डुअल कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। गेमिंग के लिए mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर और 2.5 GHz तकनीक का सपोर्ट मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए 7000mAh बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जर मिलेगा। 

Oppo F31 Pro+ में Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 का प्रोसेसर मिल सकता है। यह प्रोसेसर 2.63 GHz तकनीक, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोटोगाफी के लिए 50MP का मेन सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिलेगा। इसमें भी 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फ़ोन को पावर देने के लिए 7000mAh बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जर मिलेगा। इसमें AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका हाई रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। 

Oppo F31 Pro Series Specifications
Oppo F31 Pro Series Specifications

Oppo F31 Series कब और कितने बजे होगी लॉन्च?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट से पता चला है कि, F31 सीरीज को भारत में 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे IST लॉन्च किया जायेगा। कंपनी इस सीरीज के सभी मॉडल को मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में लॉन्च करेगी। 

ये भी पढ़े !

AMOLED डिस्प्ले  और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ Oppo A6 GT चीन में लांच, जानें कीमत

OnePlus 15 में मिलेगा 265Hz Ultra-High Refresh Rate का सपोर्ट, जानें इसकी खासियत

120Hz रिफ्रेश रेट और 45W सुपर फ़ास्ट चार्जर के साथ Oppo A6i 5G लॉन्च, जानें कीमत


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।