OPPO F31 Series 5G Launch Date Confirm: चीन की मशहूर स्मार्टफोन कंपनी ओप्पों जल्द अपनी F31 Series को पेश करेगी। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस सीरीज के लांच डेट का ऐलान कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि इस मिडरेंज सीरीज को भारतीय बाजार में 15 सितंबर को पेश किया जायेगा।
इस बार OPPO ने F31 Series को “Durability Champion” का टैगलाइन दिया है। इसका मतलब, ये है कि यह फोन मजबूती और टिकाऊपन के मामले में सबसे तगड़ा रहने वाला है।

OPPO F31 Series 5G क्यों है खास?
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि, कंपनी अपने F31 Seriesको मार्केट में एक अल्ट्रा-ड्यूरेबल स्मार्टफोन के रूप में प्रमोट करने वाली है। इससे कन्फर्म हो जाता है कि यह फोन सिर्फ फीचर्स और डिजाइन में ही नहीं बल्कि मजबूती के मामले में भी जबरदस्त रहने वाला है।
OPPO F31 Series की होगी यूनिक टेस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल पर जारी हुए एक पोस्ट के मुताबिक, ओप्पो अपने F31 Series 5G फोन पर कई तरह के Durability Test करवाने वाली है,जो कुछ इस प्रकार से है।
- फोन को बर्फ में फ्रीज़ करना
- गर्म और ठंडे पानी में डुबाना
- हथौड़े से मारना
- फोन को हथौड़े की तरह इस्तेमाल करना
- हाई-प्रेशर वॉटर स्प्रे करना
- फोन पर कार चलाना
- यहां तक कि फोन पर ड्रिल मशीन का इस्तेमाल करना।
OPPO F31 Series 5G will launch in India on 15th September. Tagline is "Durability Champion".
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) September 7, 2025
Expected script for short video influencers:
– Freezing the phone
– Submerging the phone in hot/cold water
– Hitting the phone with a hammer
– Using the phone as a hammer
– Using… pic.twitter.com/RURdDifgkh
OPPO F31 Series 5G के संभावित फीचर्स
ओप्पो के इस सीरीज में 7000mAh की बाहुबली बैटरी देखने को मिल सकता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो शानदार फोटो और वीडियो कैप्चर करने में मदद करेगा। इस सीरीज के सभी मॉडल में AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो यूजर का शानदार अनुभव प्रदान करेगा। फिलहाल कंपनी ने इसके प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है।

कब होगा लांच
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल के मुताबिक, Oppo F31 Series को भारत में 15 सितंबर 2025 दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जायेगा। फिलहाल कंपनी ने इसके स्टोरेज वैरियंट और कलर ऑप्शन को लेकर कोई जानाकरी नहीं दिया है।
ये भी पढ़े !
वैल्यू फोर मनी साबित होगा OPPO का यह स्मार्टफोन, समझे रिव्यु में
Galaxy S26 Series का कैमरा फीचर्स हुआ लीक, iPhone से होगा सीधा टक्कर
Lava Yuva Smart 2 Review: मार्केट में धमाल मचा रहा लावा का सस्ता स्मार्टफोन, जानें फीचर्स